नई दिल्ली। दिल्ली में बीती रात जमकर बारिश हुई, मौसम में आए अचानक बदलाव से दिल्ली में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। रातभर हुई मूसलाधार बारिश से दिल्ली की सड़कें दरिया बन गई हैं। फिलहाल दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है।
जलजमाव के बाद आलम ये है कि कई जगहों पर ट्रैफिक की रफ्तार थम गई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश इतनी मूसलाधार हुई कि बिजिबिलिटी बेहद कम हो गई। बारिश से जगह-जगह जलजमाव भी हो गया। दिल्ली में बदले मौसम के साथ धीरे-धीरे सड़कों पर पानी भर रहा है। बारिश ऐसे ही जारी रही तो दिल्ली वालों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा।
दिल्ली में भारी बारिश के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास जलभराव हो गया। भारत के मौसम विभाग (IMD) ने आज दिल्ली में भारी बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है। अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, रोहतक, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, पलवल, पानीपत और करनाल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है। भारी बारिश के बाद दिल्ली के द्वारका इलाके में भी एक अंडरपास में जलभराव हो गया। हालांकि, नई दिल्ली के मिंटो ब्रिज अंडरपास में जलजमाव नहीं दिखा।
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज सुबह हुई भारी बारिश के बाद मानेकशॉ रोड पर जलभराव हुआ। pic.twitter.com/ka40ELsoUR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2020
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़े बताते हैं कि राष्ट्रीय राजधानी में अगस्त में अब तक सामान्य से 72 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है जो 10 वर्षों में सबसे कम है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले वर्ष अगस्त के पहले 12 दिन में 37.1 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।
Delhi: Waterlogging at an underpass in Dwarka area following rainfall. India Meteorological Department (IMD) has predicted ‘generally cloudy sky with heavy rain’ in the national capital today. pic.twitter.com/VoD0pfrfAJ
— ANI (@ANI) August 13, 2020
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दिल्ली में अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक भारी बारिश के बाद होने वाले जलजमाव से ट्रैफिक की समस्या रहेगी। दुर्घटनाएं हो सकती हैं, इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी होगी। निचले इलाकों में पानी भर सकता है। मौसम विभाग ने लोगों से घर से बाहर निकलने से पहले अपने रूट के बारे में अपडेट देखने की सलाह दी है जिससे भारी से जाम से लोग बच सकें।