नई दिल्ली। मौसम विभाग ने एक बार फिर देश के तमाम राज्यों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की मानें, तो सिंधु नदी से लेकर गंगा से लगे इलाकों में अगले 3 दिन तक भारी बारिश होने वाली है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी यूपी, सिक्किम और असम व मेघालय समेत पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी यूपी और तमिलनाडु में हल्की बारिश के आसार हैं।
उत्तराखंड के तमाम जगहों पर बुधवार तक भारी बारिश का अलर्ट है। आज देहरादून में स्कूल वगैरा बंद करने का फैसला किया गया है। उत्तराखंड सरकार ने जगह-जगह भूस्खलन का खतरा बताया है और केदारनाथ जाने वालों को गौरीकुंड, चीरबासा और लिंचोली में सतर्क रहने को कहा है। बीते दिनों चीरबासा में पत्थर और मलबा गिरने से केदारनाथ जा रहे 3 यात्रियों की जान गई थी। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 2 दिन तक गोवा, कोंकण, महाराष्ट्र के मध्य के इलाकों और गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश और ओडिशा में भी कई जगह भारी बारिश हो सकती है। वहीं, केरल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है।
दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ, बिहार और छत्तीसगढ़ में गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना है। तेलंगाना में भी मध्यम से भारी बारिश होने की बात मौसम विभाग ने कही है। कुल मिलाकर देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है। बता दें कि जून में औसत से 19 फीसदी कम बारिश हुई। वहीं, जुलाई में 6 राज्यों में औसत से काफी कम बारिश हुई है और उमस के कारण लोग परेशान हैं।