newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Helicopter Crash In Uttarkashi : उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल, क्या थी हादसे की वजह?

Helicopter Crash In Uttarkashi : हेलीकॉप्टर ने देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से गंगोत्री धाम के लिए उड़ान भरा थी। उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। सीएम बोले, इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

नई दिल्ली। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गंगनानी के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में हेलीकॉप्टर सवार 5 लोगों की मौत जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। प्राइवेट कंपनी एयरोट्रांस के इस हेलीकॉप्टर ने देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से गंगोत्री धाम के लिए उड़ान भरी थी। घटना स्थल पर आपदा प्रबंधन की टीमें, पुलिस, आर्मी और स्थानीय लोग भी मौजूद हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर अपनी संवेदना जताई है और दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं।

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसे का कारण क्या था? कुछ लोगों का कहना है कि तकनीकी खराबी के चलते चौपर क्रैश हुआ। वहीं इस बात का भी अंदेशा जताया जा रहा है कि खराब मौसम भी हादसे की एक वजह हो सकता है। लेकिन इस बात को लेकर सवाल यह है कि अगर मौसम खराब था तो किन परिस्थितियों में हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति दी गई। बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा भी है। हर साल कई यात्री हेलीकॉप्टर के जरिए चारधाम यात्रा करते हैं।

उधर उत्तराखंड सीएम धामी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।