newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Helicopter Crash Landing In Kedarnath : केदारनाथ में एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सेवा का हेलीकॉप्टर क्रैश, सभी लोग सुरक्षित

Helicopter Crash Landing In Kedarnath : शुरुआती जानकारी में यह बात सामने आई है कि तकनीकी खराबी के चलते हेलीकाप्टर का पिछला हिस्सा टूटकर जमीन से टकरा गया। एम्स के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि केदारनाथ में मरीज को लेने के लिए हेली एंबुलेंस गई थी।

नई दिल्ली। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के पास एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सेवा का हेलीकॉप्टर लैंडिंग के समय क्रैश हो गया। राहत की बात यह है हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। शुरुआती जानकारी में यह बात सामने आई है कि तकनीकी खराबी के चलते हेलीकाप्टर का पिछला हिस्सा टूटकर जमीन से टकरा गया। गढ़वाल के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। इस पूरे हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एम्स के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि केदारनाथ में मरीज को लेने के लिए हेली एंबुलेंस गई थी। इस हेलीकॉप्टर में पायलट और दो डॉक्टर सवार थे। तीनों ही लोगों को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है। इससे पहले 8 मई को उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री धाम के पास एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। देहरादून सहस्त्रधारा हेलीपैड से गंगोत्री धाम के लिए हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरा थी। उस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी जिनमें पायलट भी शामिल था। वहीं हेलीकॉप्टर सवार दो अन्य लोग घायल हो गए थे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे का संज्ञान लेते हुए प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए थे।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों की सुगमता हेतु हेलीकॉप्टर सुविधा भी उपलब्ध है। हर साल बहुत से तीर्थ यात्री हेलीकॉप्टर के जरिए चारधाम यात्रा करते हैं। कई प्राइवेट एविएशन कंपनियां हेलीकॉप्टर के जरिए चारधाम यात्रा कराती हैं। इसके लिए अलग-अलग जगहों के अलग-अलग पैकेज भी निर्धारित हैं। यात्री दो धाम या एक धाम की यात्रा भी हेलीकॉप्टर के जरिए कर सकते हैं। सबसे ज्यादा हेलीकॉप्टर सेवा का उपयोग केदारनाथ धाम के यात्री करते हैं।