
नई दिल्ली। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के पास एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सेवा का हेलीकॉप्टर लैंडिंग के समय क्रैश हो गया। राहत की बात यह है हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। शुरुआती जानकारी में यह बात सामने आई है कि तकनीकी खराबी के चलते हेलीकाप्टर का पिछला हिस्सा टूटकर जमीन से टकरा गया। गढ़वाल के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। इस पूरे हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
केदारनाथ धाम में लैंडिंग के वक्त हेली एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त
ऋषिकेश एम्स से मरीज को लेने केदारनाथ जा रहा था चॉपर
हेलीपैड से 20 मीटर पहले हुई हार्ड लैंडिंग
चॉपर में सवार पायलट और डॉक्टर सुरक्षित#Kedarnath #Uttarakhand#HeliAmbulance pic.twitter.com/m8NpK8Aekl
— Ramesh Bhatt (@Rameshbhimtal) May 17, 2025
एम्स के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि केदारनाथ में मरीज को लेने के लिए हेली एंबुलेंस गई थी। इस हेलीकॉप्टर में पायलट और दो डॉक्टर सवार थे। तीनों ही लोगों को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है। इससे पहले 8 मई को उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री धाम के पास एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। देहरादून सहस्त्रधारा हेलीपैड से गंगोत्री धाम के लिए हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरा थी। उस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी जिनमें पायलट भी शामिल था। वहीं हेलीकॉप्टर सवार दो अन्य लोग घायल हो गए थे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे का संज्ञान लेते हुए प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए थे।
VIDEO | A helicopter reportedly crashed in Kedarnath Dham in Uttarakhand; no casualties reported. More details awaited.
(Source: Third Party)#Kedarnath pic.twitter.com/fEQNOHGCIK
— Press Trust of India (@PTI_News) May 17, 2025
गौरतलब है कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों की सुगमता हेतु हेलीकॉप्टर सुविधा भी उपलब्ध है। हर साल बहुत से तीर्थ यात्री हेलीकॉप्टर के जरिए चारधाम यात्रा करते हैं। कई प्राइवेट एविएशन कंपनियां हेलीकॉप्टर के जरिए चारधाम यात्रा कराती हैं। इसके लिए अलग-अलग जगहों के अलग-अलग पैकेज भी निर्धारित हैं। यात्री दो धाम या एक धाम की यात्रा भी हेलीकॉप्टर के जरिए कर सकते हैं। सबसे ज्यादा हेलीकॉप्टर सेवा का उपयोग केदारनाथ धाम के यात्री करते हैं।