नई दिल्ली। कल यानी सोमवार से जुलाई का महीना शुरू होने जा रहा है। हर महीने की तरह जुलाई के महीने में भी बैंकों में काफी छुट्टियां होने जा रही हैं। आपको हम जुलाई 2024 में बैंकों में होने वाली छुट्टियों के बारे में बता रहे हैं। ताकि आप बैंक की अपनी ब्रांच जाकर जरूरी काम करना चाहते हैं, तो उसकी प्लानिंग पहले से ही कर लें।
बैंकों में जुलाई के शुरू होते ही छुट्टियों का सिलसिला चलने लगेगा और जुलाई के अंत तक 12 दिन कामकाज नहीं होगा। 3 जुलाई को मेघालय में बेह दिनखलाम के त्योहार पर शिलांग मे बैंक बंद रहने वाले हैं। वहीं, 6 जुलाई को एमएचआईपी डे के कारण मिजोरम के आइजोल में बैंकों में कामकाज नहीं होगा। 7 जुलाई को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 8 जुलाई को कांग रथयात्रा के पर्व पर मणिपुर के इंफाल में बैंक बंद रहेंगे। 9 जुलाई को द्रुक्पा त्से-जी के कारण सिक्किम के गंगटोक में बैंकों में कामकाज नहीं होगा। 13 जुलाई को दूसरे शनिवार और फिर 14 जुलाई को रविवार के कारण बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। 16 जुलाई को हरेला के त्योहार के कारण उत्तराखंड के देहरादून में बैंक बंद रहेंगे।
इसके बाद 17 जुलाई को मुहर्रम है। इस कारण गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, इटानगर, कोहिमा, त्रिवेंद्रम, कोच्चि, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ और पणजी को छोड़कर बाकी देशभर के बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। 21 जुलाई को रविवार है। वहीं, 27 जुलाई को चौथा शनिवार और 28 जुलाई को रविवार के कारण लगातार 2 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। बैंकों में छुट्टियों के दौरान ब्रांच में कोई कामकाज नहीं होगा। इस दौरान कैश की जरूरत होने पर आप एटीएम का सहारा ले सकते हैं, लेकिन अगर कोई अन्य लेन-देन या कागजी कार्रवाई करनी है, तो इन छुट्टियों पर नजर दौड़ाते हुए ही बैंक का रुख करें।