newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Alert: सितंबर में बैंकों में छुट्टियों की भरमार, यहां जानिए किस-किस तारीख को नहीं कर पाएंगे लेन-देन

Bank Holiday: बैंक सभी राज्यों में 12 दिन के लिए बंद नहीं होंगे। कुछ राज्यों में किसी तारीख को बैंक बंद रहेंगे, लेकिन अन्य राज्यों में इन तारीखों को ब्रांच में कामकाज सामान्य दिन की तरह होगा। हां, साप्ताहिक बंदी के दिन पूरे भारत में बैंकों में अवकाश रहेगा।

नई दिल्ली। हर महीने की तरह सितंबर में भी बैंकों में कई छुट्टियां पड़ने वाली हैं। सितंबर में कुल मिलाकर 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आप इन दिनों में लेन-देन का काम बैंक की ब्रांच में जाकर नहीं कर सकेंगे। हां, बैंकों की छुट्टी के दिन ऑनलाइन लेन-देन का काम आप कर सकते हैं। वहीं, छुट्टियों की वजह से एटीएम में भी कामकाज प्रभावित हो सकता है। ऐसे में आप इस खबर को पढ़कर जान सकते हैं कि बैंकों में सितंबर के महीने में कितनी छुट्टियां पड़ेंगी और इससे आप परेशान होने से बच जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट के हिसाब से सितंबर में बैंकों में 6 साप्ताहिक बंदी के अलावा 7 अलग छुट्टियां रहेंगी।

rbi

बैंक सभी राज्यों में 12 दिन के लिए बंद नहीं होंगे। कुछ राज्यों में किसी तारीख को बैंक बंद रहेंगे, लेकिन अन्य राज्यों में इन तारीखों को ब्रांच में कामकाज सामान्य दिन की तरह होगा। हां, साप्ताहिक बंदी के दिन पूरे भारत में बैंकों में अवकाश रहेगा। बता दें कि हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार को बैंकों में कामकाज नहीं होता।

5 सितंबर को रविवार के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा। गुवाहाटी में श्रीमंत शंकरदेव जयंती के कारण 8 सितंबर को बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 9 सितंबर को तीज हरितालिका के कारण सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर अहमदाबाद, महाराष्ट्र, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, नागपुर और पणजी में बैंक बंद रहेंगे। 11 सितंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंकों में छुट्टी रहेगी। 12 सितंबर को रविवार और 17 सितंबर को झारखंड में कर्मा पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे। 19 सितंबर को रविवार होगा। इसके अलावा 20 सितंबर को इंद्रजात्रा के कारण सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे। 21 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस पर केरल में बैंकों में कामकाज नहीं होगा। वहीं, 25 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार और 26 सितंबर को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।