
नई दिल्ली। इस समय देशभर में चर्चाओं में चल रही फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिस तरह के सियासी हालात देशभर में निर्देशक और फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर थे कमोबेश वैसे ही सियासी हालात और विरोध-समर्थन की मिली जुली चर्चाएं आज ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर चल रही हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने ‘द केरल स्टोरी’ को राज्य के भीतर बैन करने का फैसला किया तो उन्होंने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म की भी चर्चा की। उन्होंने दोनों फिल्मों को बीजेपी फंडेड और प्रोपोगेंडा पर आधारित बताया।
VERY IMPORTANT:
In this video, I guess, @MamataOfficial didi is talking about me. Yes, I came to Bengal to interview survivors of Direct Action Day genocide instigated by Khilafat. And the role of Gopal Patha. Why are you scared? #TheKashmirFiles was about Genocide and… pic.twitter.com/x7OcaQ4A4k
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 8, 2023
इस पर अब विवेक अग्निहोत्री ने जोरदार पलटवार किया है। द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ एक कानूनी नोटिस भेजा है। फिल्ममेकर ने ममता पर उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स और उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है। नोटिस फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक की तरफ से भेजा गया है। विवेक ने इसकी कॉपी सोशल मीडिया में और मीडिया के सामने शेयर की।
#WATCH कल ममता बनर्जी ने कश्मीर फाइल्स और मेरी अगली फिल्म (जो बंगाल के जेनोसाइड पर है) पर आरोप लगाए और इसे प्रोपेगेंडा बताया। इसके लिए हमने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है और उनसे कहा है कि वो बताएं कि उन्होंने जो बातें कहीं है उसका तथ्य क्या है?: फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री,… pic.twitter.com/Uf1g8Aso9o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2023
गौर करने वाली बात यह है कि कश्मीरी पंडितों के दर्द और पलायन को दिखाते हुए कश्मीर फाइल्स ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की थी, ये फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी। इसके लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके साथ अन्य जो बड़ी बड़ी फ़िल्में रिलीज हुई थीं, वो बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई थीं जबकि इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। फिल्म ने पहले ही दिन 3.5 करोड़ से ज्यादा कमाए, जबकि लाइफटाइम कलेक्शन इस फिल्म का करीब 250 करोड़ रुपए रहा था।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में इस फिल्म के प्रदर्शन पर अब रोक लगा दी है, इसका ऐलान उन्होंने हाल ही में किया है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि ममता ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि राज्य में शांति बनाए रखने के लिए फिल्म द केरल स्टोरी पर रोक लगाई गई थी, क्योंकि फिल्म में दिखाई गई चीजें राज्य की व्यवस्था के लिए घातक हो सकती हैं। ममता बनर्जी के इस ऐलान के बाद बीजेपी और अन्य हिंदूवादी दलों ने पश्चिम बंगाल सरकार को सवालों के घेरे में लेना शुरू कर दिया है।