newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi : ‘ अरे ! आप तो बेहद ‘कूल’ हैं… 10 वर्षीय बच्ची ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें बताया ‘आजोबा’, जानिए क्या है इसका मतलब?

PM Modi :इसके साथ ही जब प्रधानमंत्री मोदी पूनम महाजन के बच्चों से बातचीत कर रहे थे, तो हंसी मजाक के दौरान पीएम मोदी ने उनके नाम का मतलब भी पूछा। इसपर बच्चे ने बेहद मुस्कुराते हुए इसके जवाब में कहा, मेरे नाम का मतलब है ‘सूर्योदय’। इस पर प्रधानमंत्री ने बताया कि इस नाम का अर्थ गुजरात में अंबाजी मंदिर में देवी अम्बाजी से भी है। तो बच्चे ने तुरंत ही परिवार के साथ वहां जाना की इच्छा व्यक्त की।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जितनी लोकप्रियता युवाओं और बुजुर्गों के बीच में है उतनी ही लोकप्रियता बच्चों में भी दिखाई देती है। इसकी ही एक बानगी तब देखने को मिली जब सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर मिलने के लिए दिवंगत नेता प्रमोद महाजन बेटी और सांसद पूनम महाजन अपने पूरे परिवार के साथ पहुंची। इस दौरान PM ने पूनम महाजन की 10 साल की बेटी अविका से बातचीत की। इसके साथ ही अविका ने पीएम मोदी को ‘कूल’ भी बताया। अविका ने भी पीएम को दादाजी कहकर आशीर्वाद लिया और बड़ी मेहनत के तैयार किए गिफ्ट भी दिए।

पीएम मोदी ने भी पूनम महाजन की 10 वर्षीय बेटी के साथ खूब हंसी मजाक किया और उसकी बातों पर खूब मुस्कुराए। अविका पीएम को लिए कार्ड लेकर आई थी, जिसे उसने अपने घर में लगी उनकी तस्वीर को देखकर बनाया था। इसमें बच्चे ने एक खास मैसेज भी लिखा गया था। सांसद पूनम महाजन उनके परिवार और बेटी के साथ मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने उनके बेटे से उनके घुड़सवारी के अनुभव के बारे में पूछा। पीएम मोदी ने अविका से भाई-बहन के झगड़े को लेकर भी मजाक किया और उनके जवाब पर वे खिलखिलाकर हंसते हुए नजर आए।

इसके साथ ही जब प्रधानमंत्री मोदी पूनम महाजन के बच्चों से बातचीत कर रहे थे, तो हंसी मजाक के दौरान पीएम मोदी ने उनके नाम का मतलब भी पूछा। इसपर बच्चे ने बेहद मुस्कुराते हुए इसके जवाब में कहा, मेरे नाम का मतलब है ‘सूर्योदय’। इस पर प्रधानमंत्री ने बताया कि इस नाम का अर्थ गुजरात में अंबाजी मंदिर में देवी अम्बाजी से भी है। तो बच्चे ने तुरंत ही परिवार के साथ वहां जाना की इच्छा व्यक्त की। 10 साल की बच्ची ने प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या वह उनके साथ फोटो खिंचवा सकती हैं। इसपर पीएम सहज ही मुस्कुराते हुए राजी हो गए। अविका ने मुलाकात के बाद अपनी मां से कहा कि वह अब तक जितने भी लोगों से मिली हैं, उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे कूल इंसान नजर आए हैं। अविका ने कहा कि उन्हें पीएम मोदी के साथ बातचीत करके अच्छा लगा।