नई दिल्ली। उडुपी में एक निजी आई क्लिनिक और नर्सिंग होम के शौचालय के अंदर साथी हिंदू छात्रों की गुप्त रूप से फिल्म बनाने के आरोप में एक स्थानीय कॉलेज की तीन मुस्लिम छात्राओं को निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, एक समुदाय की आरोपी छात्रों ने कथित तौर पर अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल दूसरे समुदाय की छात्राओं के वीडियो बनाने के लिए किया था, जब वे क्लिनिक में वॉशरूम सुविधाओं का उपयोग कर रही थीं।
इसके बाद, वीडियो को विभिन्न व्हाट्सएप समूहों में भेजा गया, जिससे वे थोड़े ही समय में वायरल हो गए। इस हैरान और परेशान करने वाले फुटेज की की जानकारी होने पर जिन छात्रों का वीडियो बनाया गया था। वो आरोपी छात्राओं से भिड़ गई। जिसके चलते दोनों समूहों के बीच गरमागरम बहस हुई।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि उडुपी ही वो जगह हैं जहां से देश भर में आंदोलन का कारण बना हिजाब विवाद शुरू हुआ था। लेकिन तब जिस तरह से प्रदर्शन किए गए थे। जिस तरफ मुस्लिम छात्राओं के धार्मिक अधिकारों को लेकर देशभर में चर्चाएं हुई थीं, वैसी अभी नजर नहीं आ रही है। देखते हैं कि आगे इस मामले पर हिंदूवादी संगठन कैसे अपनी राय रखते हैं। फिलहाल तो पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इस मामले पर हमारी लगातार नजर बनी हुई है, जैसे ही इसमें कोई बड़ा अपडेट आता है हम आप तक पहुचाएंगे।