newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: उत्तराखंड में आपदा से यूपी में हाई अलर्ट, योगी सरकार ने SDRF को दिया अलर्ट रहने का निर्देश

Uttar Pradesh: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रदेश में गंगा नदी के किनारे स्थित जनपदों के सभी जिलाधिकारियों/पुलिस अधीक्षकों को लगातार निगरानी के निर्देश दिये गये हैं। परिस्थितियों से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एसडीआरएफ (UP SDRF) को भी अलर्ट (Uttar Pradesh High Alert) कर दिया गया है।

लखनऊ। उत्तराखंड (Uttarakhand Glacier Tragedy) के चमोली जिले के रैनी में रविवार को कुदरत का कहर देखने को मिला है। वहां ग्लेशियर फट गया जिसमें कई लोग बह गए। ये खबर सामने आने के बाद उत्तराखंड प्रशासन हाई अलर्ट पर है साथ ही कई इलाकों में भी अलर्ट जारी कर दिया है। इस घटना के चलते चमोली से हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया है। राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड की इस आपदा को लेकर यूपी में भी SDRF की टीम को अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तराखण्ड में नंदादेवी ग्लेशियर के एक भाग के टूटकर ऋषिगंगा नदी पर बने पावर प्रोजेक्ट डैम पर गिरने की सूचना प्राप्त हुई है। इससे अलकनंदा नदी में जल प्रवाह अचानक बढ़ गया है। बांध टूटने से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के किनारे स्थित जनपदों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Chamoli Uttrakhand

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में गंगा नदी के किनारे स्थित जनपदों के सभी जिलाधिकारियों/पुलिस अधीक्षकों को लगातार निगरानी के निर्देश दिये गये हैं। परिस्थितियों से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एसडीआरएफ को भी अलर्ट कर दिया गया है। प्रदेश में गंगा नदी के किनारे स्थित जनपदों में जल स्तर की निरन्तर निगरानी की जा रही है। जल स्तर बढ़ने की दशा में आवश्यकता पड़ने पर गंगा नदी के किनारे बसे लोगों को वहां से अन्यत्र भेजा जाएगा। राहत और बचाव के लिए निर्देश दिये जा चुके हैं।

Chamoli Uttrakhand

मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखण्ड सरकार के साथ खड़ी है। उत्तराखण्ड सरकार को आवश्यकता पड़ने पर सभी आवश्यक मदद दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील है कि वे किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें और न ही अफवाह फैलायें। स्वयं सतर्कता बरतते हुए लोग नदी के किनारे न जाएं। किसी विषम परिस्थिति के उत्पन्न होने पर जिला प्रशासन के साथ सहयोग करें। उत्तर प्रदेश सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है।