
नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। पहलवान लगातार बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इसी बीच देर रात जंतर-मंतर पर हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस ने देर रात बदसलूकी और मारपीट की। ये बात तो सभी जानते हैं कि पहलवानों का धरना अब सियासी रूप ले चुका है। विपक्षी पार्टियां पहलवानों के धरने का सपोर्ट कर रही हैं। देर रात जंतर-मंतर पर आप विधायक कुलदीप, दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल और मंत्री सौरभ भारद्वाज को जंतर-मंतर पर पहलवानों को सपोर्ट करते देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।
फोल्डिंग के लिए भिड़े पुलिस और पहलवान
बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से पानी भर गया था और इसी समस्या को देखते हुए सोमनाथ भारती पहलवानों के लिए फोल्डिंग लेकर पहुंचे लेकिन पुलिस वालों ने उन्हें फोल्डिंग उतारने की इजाजत नहीं दी। पुलिस का कहना है कि फोल्डिंग लाने की इजाजत नहीं ली गई थी। जिसके बाद सोमनाथ भारती के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई।
मामले में मौजूद पहलवानों ने भी हस्तक्षेप किया लेकिन पहलवानों का कहना है कि पुलिस वाले किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे और वो सभी से धक्का-मुक्की करने लगे। इतना ही नहीं धरने के आस-पास मौजूद कुछ पुलिसवाले ड्रिंक तक कर रहे थे, क्या यही सब देखने के लिए हम देश के लिए मेडल लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से बैठने की जगह नहीं है, क्योंकि हर जगह पानी भर चुका है। लोगों के लिए सोने तक की जगह नहीं बची हैं।
पूरी रात Kapaskhera PS में BJP शासित Delhi Police ने मुझे Detained करके बैठाया हुआ है
वजह –
कल बारिश होने पर जंतर-मंतर पर कीचड़ होने के कारण पहलवानों को BED की व्यवस्था करना मोदी की नज़र में गुनाह था
देश की बच्चियों के साथ यौन-शोषण करने वाला आज खुला घूम रहा है और पहलवानों की… pic.twitter.com/qKhcjqiddp
— AAP (@AamAadmiParty) May 4, 2023
सोमनाथ भारती हिरासत में
बता दें कि मौके पर भी पुलिस ने सोमनाथ भारती और उनके कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पुलिस पर जानलेवा हमला करने का भी आरोप लगाया और इस संदर्भ में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लेटर भी लिखा। उन्होंने लिखा सीनियर एसीपी धर्मेंद्र पहलवानों को धरना खत्म करने के लिए बार-बार धमका रहे हैं और गंदी-गंदी गालियां भी दे रहे हैं। लेटर में पहलवान पुलिसवालों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को गिरफ़्तार किया
– Tweet by DCW pic.twitter.com/dBSytrN4Ew— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 3, 2023