newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Himachal Cloud Burst Video: हिमाचल में पलचान के पास बादल फटने के कारण पत्थरों से पटा पुल और सड़क, Video में खतरनाक मंजर!; अगर आप घूमने जा रहे हैं तो ये दो मोबाइल नंबर जरूर कर लीजिए सेव

Himachal Cloud Burst Video: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने जानकारी दी है कि धुंधी से पलचान तक सड़क बंद हो गई है। इस वजह से गाड़ियों को अटल टनल से रोहतांग दर्रा होकर मनाली भेजा जा रहा है। पुलिस ने आपदा के वक्त मदद के लिए दो मोबाइल नंबर जारी किया है और पर्यटकों को सावधान रहने के लिए कहा है।

शिमला। हिमाचल प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है। इसकी वजह से भूस्खलन भी हो रहा है और लोग भारी मुसीबत में हैं। दर्जनों सड़कों पर आवागमन बंद है। इन सबके बीच हिमाचल में बुधवार रात भी कई जगह जोरदार बारिश हुई। मनाली-लेह नेशनल हाइवे पर पलचान के करीब बादल फट गया। बादल फटने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। सड़कों और पुल पर पत्थर आ गए। दो गांवों में भी बड़े नुकसान की खबर है। इस खतरनाक मंजर का वीडियो देखिए।

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने जानकारी दी है कि धुंधी से पलचान तक सड़क बंद हो गई है। इस वजह से गाड़ियों को अटल टनल से रोहतांग दर्रा होकर मनाली भेजा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को पलचान के करीब बादल फटने से खूब पानी बरसा। रात के अंधेरे में लोगों ने पत्थरों के गिरने की गड़गड़ाहट सुनी। सुबह देखा गया कि सड़क को पहाड़ से आए पत्थरों के कारण क्षति हुई है और ये आवागमन के लायक बची ही नहीं है। बताया जा रहा है कि पत्थरों के गिरने से नदी का प्रवाह रुक गया और उसने रास्ता भी बदल लिया है।

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने हालात की गंभीरता और अगले कुछ दिन बारिश का यलो अलर्ट होने के कारण यहां आने वाले पर्यटकों को सावधान किया है। पुलिस ने पर्यटकों से कहा है कि वे खतरों को भांपकर चलें और पहाड़ी इलाकों में सावधानी से वाहन चलाएं। इसके अलावा पुलिस से संपर्क में रहें और जरूरी होने पर ही यात्रा करें। दो फोन नंबर भी मदद के लिए जारी किए गए हैं। 9459461355 और 8988092298 नंबर पर कॉल कर किसी भी मुश्किल के वक्त जानकारी दी जा सकती है। ताकि वक्त पर मदद पहुंच सके।