newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य जहां 100% घरों में गैस कनेक्शन

कोरोनावायरस को लेकर सीएम ने जनता से अपील की है कि वो प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने में सरकार की मदद करें। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से आए होम क्वारनटीन लोगों पर नजर रखें, ताकि क्वारनटीन नियमों का उल्लघंन ना हो।

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश देश का ऐसा राज्य बन गया है जहां लगभग हर घर में एलपीजी गैस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोमवार को शिमला में इसको लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान उज्ज्वला योजना की परिकल्पना की थी। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए, जिससे प्रदेश के 1.36 लाख परिवार लाभान्वित हुए।

lpg gas

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश के करोड़ों लोगों ने स्वेच्छा से अपनी एलपीजी सब्सिडी छोड़ी, जिससे गरीब परिवारों को लाभ मिला। उन्होंने कहा कि प्रदेश के निर्धन लोगों को साफ ईंधन मुहैया करवाने के उद्देश्य से सरकार ने हिमाचल गृहणी सुविधा योजना आरंभ करने का निर्णय लिया। इस योजना के अंतर्गत 2,76,243 परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं।

jairam thakur

जय राम ठाकुर ने कहा कि इससे महिलाओं को रसोई गैस के धुएं के दुष्प्रभाव से निजात मिली है और साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिली है। पारंपरिक चूल्हे के लिए लकड़ियां एकत्रित करना और खाना बनाना न केवल कष्टदायी था बल्कि इससे महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि एलपीजी के इस्तेमाल से अब जंगलों का कटान रुका है क्योंकि गांव के लोग ईंधन के लिए जंगल से लकड़ी काट कर लाते थे। ईंधन के लिए लाखों पेड़ों को काटा जा रहा था, जो अब एलपीजी के इस्तेमाल से रुक गया है।

free lpg

 

कोरोनावायरस को लेकर सीएम ने जनता से अपील की है कि वो प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने में सरकार की मदद करें। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से आए होम क्वारनटीन लोगों पर नजर रखें, ताकि क्वारनटीन नियमों का उल्लघंन ना हो। इससे सामुदायिक स्तर पर संक्रमण के फैलाव को रोकने में मदद मिलेगी।