newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

VIDEO: अब आ गया ‘जॉनी-जॉनी यस पापा’ का हिंदी वर्जन भी, बिहार के टीचर ने स्टूडेंट को गाकर सुनाया तो सोशल मीडिया पर हक्के-बक्के हुए लोग

VIDEO: बिहार के एक सरकारी स्कूल से अध्यापन की एक उल्लेखनीय शैली का एक वीडियो सामने आया है, जहां एक शिक्षक को बच्चों को जॉनी जॉनी हाँ पापा को एक अनोखे तरीके से पढ़ाते हुए देखा जा सकता है। आइए हम आपको बताते है इस वीडियो के बारें में

नई दिल्ली। आज कल कौन सा वीडियो कब वायरल हो जाए कोई कह नहीं सकता है। वैसे तो सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल होते रहते है। कभी कोई धूप में ऑमलेट बनाते हुए तो कभी कोई बारिश में अजीबो-गरीब तरीके से सेल्फी ले रहा है। आज कल सोशल मीडिया से कोई भी छिपना नामुमकिन सा हो गया है। हाल ही में बिहार का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बिहार के एक सरकारी स्कूल से अध्यापन की एक उल्लेखनीय शैली का एक वीडियो सामने आया है, जहां एक शिक्षक को बच्चों को जॉनी जॉनी हां पापा को एक अनोखे तरीके से पढ़ाते हुए देखा जा सकता है। आइए हम आपको बताते है इस वीडियो के बारें में –

टीचर का अनोखा अंदाज

बिहार की इस शिक्षिका का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक टीचर अनोखे तरीके से बच्चों को क्लास में जॉनी जॉनी यस पापा कविता पढ़ाते देखा गया है। टीचर के इस अनोखे अंदाज को देख कर हर कोई उनकी टिचिंग का फैन हो गया है। दरअसल, इस वीडियो में टीचर बच्चो को जॉनी-जॉनी का हिंदी वर्जन सिखाती दिखती है। जिसमें वह बोलती है जॉनी-जॉनी तो बच्चे जी बाबू जी बोलते है वहीं से टीचर बोलती है कि चीनी खाएगा तो बच्चे चिल्लाते है नाए बाबू जी, फिर टीचर बोलती है झूठ बोलेगा तो बच्चे बोलते हैं कि ना बाबू जी इसके बाद शिक्षक बोलती है कि तो अपना मुंह खोलो तो बच्चे कहते है हा हा हा।इसके बाद टीचर इसको इंग्लिश में बुलवाती है।

टीचर का बच्चो को पढ़ाने का ये अंदाज देख कर लोग काफी प्रभावित हुए। इस वीडियो को काफी लोग पसंद भी कर रहे है। इस वीडियो को एजुकेटर ऑफ विहार ने शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक काफी लोग लाइक कर चुके है और बहुत से लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा मुझे फिर से स्कूल जाना है लेकिन सरकारी स्कूल। एक देववरत कुमार नाम के शख्स ने लिखा कि असली शिक्षक तो यही हैं जिन्हें गुरु का दर्जा दिया जा सकता है। बाकी तो सिर्फ सरकारी नौकरी करने वाले होते हैं।