
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में 10 जुलाई को LuLu मॉल का उद्घाटन हुआ था। ये उत्तर भारत का सबसे बड़ा मॉल है। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मॉल का उद्घाटन किया था, लेकिन अब यही लुलु मॉल विवादों में घिर गया है। विवाद की वजह है नमाज। बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया था कि कुछ लोग लुलु मॉल में नमाज पढ़ रहे थे। इस वीडियो पर अब अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने चेतावनी जारी की है। महासभा ने कहा कि अब अगर कभी लुलु मॉल में नमाज हुई, तो वो भी वहां सुंदर कांड का पाठ करेगी। साथ ही महासभा ने हिंदुओं से अपील की है कि वे इस मॉल से खरीदारी न करें।
हिंदू महासभा ने इस बारे में जारी बयान में कहा है कि योगी सरकार ने सार्वजनिक स्थल पर नमाज या अन्य धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगा रखी है। बावजूद इसके लुलु मॉल में लोगों ने नमाज पढ़ी। संगठन ने इस पर रोक लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। संगठन ने कहा है कि मॉल के शुरू होने के बाद से ये भी कहा जा रहा है कि यहां ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा दिया जाता है। दरअसल, ये चर्चा है कि लुलु मॉल में जो भी कर्मचारी भर्ती किए जाते हैं, उनमें पुरुष कर्मचारी मुस्लिम और महिला कर्मचारी हिंदू होते हैं। हालांकि, इस आरोप की अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है।
#Watch: Shocking visuals of Muslims openly offering Namaz inside the recently inaugurated #LuluMallLucknow by CM @myogiadityanath and Defence Minister @rajnathsingh in Lucknow.
Reportedly, all the male staffs in the mall are #Muslims and female staffs are #Hindus.#UttarPradesh pic.twitter.com/oiD2mXLJCz
— Organiser Weekly (@eOrganiser) July 13, 2022
इस बीच, नमाज विवाद के गरमाने के बाद पुलिस का कहना है कि वो कदम उठा रही है और मामले की जांच की जा रही है। मॉल का उद्घाटन 10 जुलाई को हुआ। ऐसे में नमाज पढ़ने की घटना तबसे बुधवार यानी कल तक ही हुई होगी। बता दें कि लुलु मॉल अरब देशों और यूरोप में भी कई जगह हैं। केरल में भी इस ग्रुप का बड़ा मॉल है, लेकिन पहली बार ये विवादों में घिरा है।