newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP Badruddin Ajmal: ‘गैरकानूनी तरीके से 2-3 बीवियां रखते हैं हिंदू’, जनसंख्या वृद्धि पर मौलाना बदरुद्दीन के फिर बिगड़े बोल

MP Badruddin Ajmal : ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष और सांसद बदरुद्दीन अजमल के हिंदू महिलाओं पर दिए गए विवादित बयान पर असम भाजपा विधायक डी कलिता ने टिप्पणी करते हुए कहा कि तुम मुसलमान हो और हम हिन्दू। क्या हमें आपसे सीखना है?

नई दिल्ली। जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर भारत में चल रही चर्चाओं के बीच ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने शुक्रवार को जनसंख्या वृद्धि पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने हिंदुओं पर 40 साल से पहले दो से तीन गैरकानूनी तरीके से बीवियां रखने का आरोप लगाया है। इस बयान के बाद हंगामा होना तय माना जा रहा है।

भारत में बीते कई सालों से जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर घमासान मचा हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जनसंख्या वृद्धि पर मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने बात करते हुए कहा, ”वो (हिंदू) 40 साल से पहले 2-3 गैरकानूनी तरीके से बीवियां रखते हैं। 40 साल के बाद बच्चा पैदा करने की क्षमता कहां रहती है…उनको मुसलमानों के फॉर्मूले को अपनाकर अपने बच्चों की 18-20 साल की उम्र में शादी करा देनी चाहिए।”

बीजेपी ने किया पलटवार

गौरतलब है कि ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष और सांसद बदरुद्दीन अजमल के हिंदू महिलाओं पर दिए गए विवादित बयान पर असम भाजपा विधायक डी कलिता ने टिप्पणी करते हुए कहा कि तुम मुसलमान हो और हम हिन्दू। क्या हमें आपसे सीखना है? यह भगवान राम और देवी सीता का देश है। यहां बांग्लादेशियों के लिए कोई स्थान नहीं है। हमें मुसलमानों से सीखने की जरूरत नहीं है। ऐसी बातें कहकर आप अपनी मां और बहन पर आरोप लगा रही हैं। मैं इसकी निंदा करता हूं और आपको चेतावनी देता हूं कि ऐसा न करें अन्यथा बांग्लादेश जाएं और ऐसा करें। हिंदू इसे स्वीकार नहीं करेंगे। राजनीति के लिए इतना नीचे गिरने की कोई जरूरत नहीं है।

बदरुद्दीन हुए बीजेपी पर हमलावर

वही अपने बयान पर आलोचना झेल रहे बदरुद्दीन ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार मुस्लिमों को हर जगह अलग-थलग करने में जुटी हुई है। केंद्र सरकार सिर्फ हिंदुओं को ही मजबूत करने में जुटी है। मुस्लिमों को भी मजबूत बनना चाहिए। मौलाना बदरुद्दीन अजमल के बयान पर BJP विधायक दिगंत कलिता ने निशाना साधते हुए कहा, ”आप मुस्लिम हैं और हम लोग हिंदु हैं। क्या हमें आपसे सीखना पड़ेगा? ये भगवान राम और देवी सीता का देश है। यहां बांग्लादेशी लोगों का कोई स्थान नहीं है।अगर आपको ऐसा बयान देना है तो बांग्लादेश में जाकर दें।”

वहीं, कर्नाटक में मुस्लिम लड़कियों के लिए अलग से कॉलेज खोले जाने के सवाल पर बदरुद्दीन अजमल ने कहा है कि वक्फ बोर्ड द्वारा जो स्कूल बनवाए जाएं उनमें हिंदू लड़कियों को भी आने दिया जाए। कर्नाटक वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना शफ्ती सादी ने दावा किया था कि सरकार ने राज्य में मुस्लिम छात्राओं के लिए 10 कॉलेज खोलने के लिए वक्फ बोर्ड को अनुमति दे दी है। गौरतलब है कि बीते लंबे वक्त से हिंदूवादी संगठन जनसंख्या नियंत्रण कानून लेकर आने की बात कर रहे हैं जबकि कई मुस्लिम नेता इस कानून का विरोध कर चुके हैं ऐसे में बदरुद्दीन अजमल का यह बयान नए विवाद खड़े कर सकता है।