नई दिल्ली। कहते हैं कि अच्छे दौर का सामना करने के लिए पहले बुरे दौर से लड़ना पड़ता है। पहले गुरबत, बेबसी और लाचारी के हालातों की तपिश में खुद को झुलसाना होता है, तब जाकर कहीं हमें अच्छे दिन नसीब हो पाते हैं। आज की तारीख में हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड की आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह कथन बिल्कुल सटीक बैठती नजर आ रही है। उस दिन को हम नहीं भुला सकते हैं कि जब उपक्रम की आर्थिक बदहाली अपने चरम पर पहुंच चुकी थी। आलम यह था कि कर्मचारियों को वेतन मिलने में भी सातों डिबिया तेल जल जा रहे थे। यही नहीं, उपक्रम की आर्थिक दशा पर राजनीति भी जमकर हुई थी।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर यहां तक आरोप लगा दिया था कि केंद्र की मोदी सरकार हिंदुस्तान एयोरोनॉटिक्स लिमिटेड को बंद करने का विचार कर रही है, लेकिन राहुल गांधी अगर आज इस कंपनी का बही खाता देखेंगे, तो उनका मुंह खुद ब खुद बंद हो जाएगा, क्योंकि आज कंपनी ने वो मुकाम हासिल किया है, जिसे पाने के लिए कंपनी का प्रत्येक सदस्य सराहना के पात्र है। चलिए, अब आगे हम आपको कंपनी की आर्थिक दशा से अवगत करा देते हैं।
तो कंपनी ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 24 हजार करोड़ रूपए का मुनाफा प्राप्त किया है, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना मं 6 फीसद अधिक है। आपके लिए महज यह 6 फीसद की बढ़ोतरी मात्र हो सकती है, लेकिन यह उन सभी के लिए मुंहतोड़ जवाब है, जो कि कल तक कंपनी को बंद कराने बात करते हुए नहीं थक रहे थे।
HAL scales new peak, records revenue of over Rs 24,000 crores for F.Y 2021-22 registering a 6% revenue growth with production of 44 new helicopters/aircraft, 84 new engines, overhauling 203 aircraft / helicopters and 478 engines. @SpokespersonMoD @drajaykumar_ias @DefProdnIndia
— HAL (@HALHQBLR) April 1, 2022
कंपनी की बदहाली के सहारे राजनीतिक रोटियां सेंक रहे थे। आपको बता दें कि विगत वर्ष 2020-21 के वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 22,755 करोड़ रूपए का मुनाफा प्राप्त किया था। उधर, कंपनी के प्रबंधक ने दुरूस्त होती आर्थिक स्थिति के संदर्भ में कहा कि, ‘कोरोना के कारण उत्पन्न हुई चुनौतियों के बावजूद भी हमने आर्थिक मौर्चे पर बेहतर प्रदर्शन किया है।
यह कंपनी के लिए बेहतर है’। प्रबंधक ने कहा कि, ‘कोरोना प्रतिबंधों के कारण आर्थिक गतिविधियां भी ठप हो चुकी थी। लॉक़डाउन के कारण आर्थिक मोर्चे पर लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था’। निसंदेह कंपनी के लिए आगे की राह आसान नहीं थी, लेकिन आज कंपनी ने वो मुकाम हासिल किया है, जो कि हम सभी के लिए गर्व का पल है। आगे भी हम कंपनी की स्थिति को बेहतर करने की दिशा में अनवरत काम करते रहेंगे।