newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

HMPV Virus Infection Confirmed In Two Children In Bengaluru : बेंगलुरु में एक नहीं दो बच्चों में एचएमपीवी वायरस संक्रमण, आईसीएमआर ने की पुष्टि

HMPV Virus Infection Confirmed In Two Children In Bengaluru : तीन महीने की बच्ची को ‘ब्रोंकोन्यूमोनिया’ की शिकायत के चलते बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उसे बच्ची को अब अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं आठ महीने के एक बच्चे का इलाज अभी चल रहा है।

नई दिल्ली। बेंगलुरु में एक नहीं बल्कि दो बच्चों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण पाया गया है। तीन महीने की एक बच्ची में एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले खबर आई थी कि आठ महीने के एक बच्चे में एचएमपीवी संक्रमण मिला है। इस तरह से देश में अब एचएमपीवी संक्रमण के दो मामले सामने आ चुके हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने इसकी पुष्टि की है। बड़ी बात यह है कि इन दोनों बच्चों की कोई इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। वहीं कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने आपातकालीन बैठक बुलाई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार तीन महीने की बच्ची को ‘ब्रोंकोन्यूमोनिया’ की शिकायत के चलते बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उसे बच्ची को अब अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। जांच के बाद सामने आया कि वो बच्ची एचएमपीवी संक्रमित थी। वहीं, आठ महीने के एक बच्चे को भी तीन जनवरी को बैपटिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसमें भी एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई है। बच्चा अभी अस्पताल में भर्ती है लेकिन उसकी हालत ठीक है। आईसीएमआर का कहना है कि केंद्र सरकार हालात पर की नजर बनाए हुए है। सरकार की तरफ से लोगों से परेशान ना होने की अपील की गई है। आईसीएमआर का कहना है कि वो किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है।

केंद्र सरकार की ओर से एचएमपीवी को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि  सांस संबंधी परेशान और इन्फ्लूएंजा के मामलों पर नजर रखी जाए और इन लक्षणों से पीड़ित की जांच कराई जाए। आपको बता दें कि हाल में ऐसी खबरें आ रही हैं कि चीन में एचएमपीवी संक्रमण के मामलों के चलते हालात गंभीर हो रहे हैं। अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं। चीन के ऐसे बहुत से वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।