newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#Puneaccident: पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक के बाद एक आपस में टकराईं 48 गाड़ियां, 50 लोग घायल

#Puneaccident: हादसा बीती रात हुआ जिसमें 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हाइवे पर बेकाबू ट्रक ने एक के बाद एक 48 गाड़ियों के परखच्चे उड़ा दिए। ट्रक बेलगाम हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रहा था।

नई दिल्ली। हफ्ते की शुरुआत ही बुरी खबर के साथ हुई हैं।  पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसा बीती रात हुआ जिसमें 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हाइवे पर बेकाबू ट्रक ने एक के बाद एक 48 गाड़ियों के परखच्चे उड़ा दिए। ट्रक बेलगाम हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रहा था। हादसे में घायल लोगों को करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जिसे हटाने में पुलिस को काफी घंटे मशक्कत करनी पड़ी। पुणे फायर ब्रिगेड और पुणे मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (PMRDA) दल ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला।

ट्रक की वजह से हुआ बड़ा हादसा

बताया जा रहा है कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे और जिसकी वजह से ट्रक के पीछे चल रही गाड़ियां आपस में टकराती चली गई। जिसके बाद सड़क पर तेल फेल गया और  पीछे से तेज रफ्तार से आ रही गाड़ियां अपना संतुलन खो बैठी और एक के बाद एक टकराती चली गई। गनीमत रही कि हादसे में लोग सिर्फ घायल हुए है, किसी के जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं है। हादसा  देर रात आठ और नौ बजे के आस-पास हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल ने मोर्चा संभाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया।

हाईवे पर लगा लंबा जाम

इस भीषण हादसे पर पुणे के भाजपा विधायक सिद्धार्थ शिरोले ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा- पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर हुआ हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है..। कृपया हादसे से जुड़ी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर न करे। घटना स्थल पर बचाव और रेस्क्यू का काम जारी है। कृपया सहयोग करें। बता दें कि घायलों का इलाज मंगेशकर और नवले हॉस्पिटल  अस्पताल में चल रहा है। अभी तक मामले में ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी नहीं हुई है क्योंकि उसका इलाज कराया जा रहा है।