नई दिल्ली। ओडिशा में भयावह ट्रेन हादसा हो गया है। दरअसल, कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई है। इस ट्रेन में हजारों की संख्या में यात्री सवार थे। यह हादसा ओडिशा के बालासोर में हुआ है। मौका पर अफरातफरी जैसी स्थिति बनी हुई है। जब यह हादसा हुआ है, उस वक्त ट्रेन में हजारों की संख्या में यात्री सवार थे। वहीं, स्थानीय स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लोगों को बचाने की कवायद जारी है। अभी यह रेस्क्यू ऑपरेशन स्थानीय स्तर पर भी हुई है। बता दें कि जब यह हादसा हुआ है, उस वक्त यह ट्रेन हावड़ा से चैन्नई जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस हादसे की जद में बड़ी संख्या में लोग दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं। फिलहाल लोगों को बचाने की कवायद जारी है। वहीं, जिन लोगों के परिजन इस ट्रेन में सवार थे, उन्हे इस बारे में सूचित किया जा रहा है।
Odisha | An Express Train met with an accident near Bahanaga railway station in Balasore district. Teams have left for the spot for search and rescue operation. Collector, Balasore has also been directed to reach the spot to make all necessary arrangements and intimate the SRC if… pic.twitter.com/N4AGWQVKkX
— ANI (@ANI) June 2, 2023
वहीं, इस भयावह ट्रेन हादसे का शिकार होकर अब तक 2 लोगों के मौत की खबर है। इसके अलावा 132 लोग जख्मी हो चुके हैं, लेकिन आपको बता दें कि अभी तक इस संदर्भ में रेलवे की ओर से कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं, सभी घायलों को बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है। उधर, अभी रेलवे की ओर से हादसे की वजह पर कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है कि आखिर इस हादसे की मुख्य वजह क्या रही ? माना जा रहा है कि इस संदर्भ में आगामी दिनों जांच समिति गठित की जा सकती है। इसके बाद ही इसे लेकर तस्वीर साफ हो पाएगी। उधर, ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल जल्द स्वस्थ हों। रेल मंत्री से बात की @अश्विनी वैष्णव और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।
Distressed by the train accident in Odisha. In this hour of grief, my thoughts are with the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to Railway Minister @AshwiniVaishnaw and took stock of the situation. Rescue ops are underway at the site of the mishap and all…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2023
उधर, इस ट्रैन हादसे पर सीएम ममता बनर्जी ने भी दुख जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह जानकर हैरानी हुई कि पश्चिम बंगाल से यात्रियों को ले जा रही शालीमार-कोरोमंडल एक्सप्रेस आज शाम बालासोर के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई और बाहर जाने वाले हमारे कुछ लोग गंभीर रूप से घायल/घायल हो गए। हम अपने लोगों की भलाई के लिए ओडिशा सरकार और दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ समन्वय कर रहे हैं। हमारे आपातकालीन नियंत्रण कक्ष को तुरंत 033- 22143526/22535185 नंबर के साथ सक्रिय कर दिया गया है। बचाव, पुनर्प्राप्ति, सहायता और सहायता के लिए सभी प्रयास शुरू किए गए हैं। हम ओडिशा सरकार और रेलवे अधिकारियों के साथ सहयोग करने और बचाव कार्यों में सहायता के लिए 5-6 सदस्यों की एक टीम मौके पर भेज रहे हैं। मैं मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा हूं।
Shocked to know that the Shalimar- Coromondel express, carrying passengers from West Bengal, collided with a goods train near Balasore today evening and some of our outbound people have been seriously affected/ injured. We are coordinating with Odisha government and South…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 2, 2023