
इंफाल। वक्फ संशोधन कानून का समर्थन करना मणिपुर में बीजेपी के एक मुस्लिम नेता पर भारी पड़ गया। मणिपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष असकर अली के घर रविवार को भीड़ ने आग लगा दी। सरकारी अधिकारियों के अनुसार बीजेपी नेता असकर अली का घर मणिपुर के थौबल जिले के लिलोंग में है। बीजेपी नेता असकर अली ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए वक्फ संशोधन कानून का समर्थन किया था। रविवार रात 9 बजे के करीब भीड़ असकर अली के घर इकट्ठा हुई। यहां उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी के बाद भीड़ ने असकर अली के घर को आग लगा दी।
🔴 #BREAKING : मणिपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष असकर अली के घर आगजनी, वक्फ का समर्थन करने पर हमले का आरोप#BJP | #Manipur | @tabishh_husain | @aditi_girotra | @RatnadipC pic.twitter.com/DmaH9Dx9Bm
— NDTV India (@ndtvindia) April 7, 2025
घर में आगजनी के बाद बीजेपी नेता असकर अली ने सोशल मीडिया पर फिर पोस्ट किया और माफी मांगी। असकर अली ने घटना के बाद वक्फ संशोधन कानून का विरोध भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट में किया। असकर अली के घर आगजनी की घटना से पहले मणिपुर में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इंफाल समेत कई जगह जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन की वजह से लिलोंग में हाइवे भी काफी देर तक जाम रहा था। मणिपुर में बीजेपी नेता के घर आगजनी करने की ये घटना काफी गंभीर है। मणिपुर पहले ही काफी हिंसा झेल चुका है।
केंद्र की मोदी सरकार ने 2 और 3 अप्रैल को संसद से वक्फ संशोधन बिल पास कराया था। इस बिल पर 5 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हस्ताक्षर किए थे। जिसके बाद कानून लागू होने की अधिसूचना भी केंद्र सरकार ने जारी की थी। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों के अलावा मुस्लिम संगठन और उनके नेता लगातार वक्फ संशोधन एक्ट का विरोध कर रहे हैं। इस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिकाएं दाखिल की गई हैं। विरोधियों का आरोप है कि वक्फ संशोधन कानून के जरिए केंद्र सरकार मुस्लिमों की वक्फ संपत्ति पर कब्जा जमाना चाहती है। सरकार ने इस आरोप को गलत बताया है।