newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mira Road Murder: कैसे हुआ मनोज साने को HIV? आरोपी का हैरान करने वाला खुलासा

Mira Road Murder: आरोपी ने  पुलिस  को बताया कि साल 2024 में उसकी सरस्वती से मुलाकात हुई थी। उस वक्त वह राशन की दुकान में काम करता था। पहले यह एक सामान्य मुलाकात थी, लेकिन देखते ही देखत ही यह मुलाकात मोहब्बत में तब्दील हो गई। जिसके बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया है। 

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के ठाणे से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां 53 वर्षीय मनोज साने नामक शख्स ने अपनी 33 वर्षीय लिव इन पार्टनर सरस्वती को मौत के घाट उतारकर उसके शव के टुकड़े किए। इसके बाद उसे कूकर में उबालकर कुत्तों के आगे आहार के रूप में परोस दिया। इस दिल दहला देने वाले मामले को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ का सिलसिला जारी है। पूछताछ में आरोपी ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी ने बताया कि उसने अपनी लिव इन पार्टनर को नहीं मारा, बल्कि उसने खुद आत्महत्या की, जिसके बाद वो डर गया था, इसलिए उसने लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसके शव के टुकड़े कर दिए, लेकिन पुलिस को उसकी इन दलीलों पर विश्वास नहीं हो रहा है। उधर, पुलिस को आरोपी ने बताया कि वो एचआईवी पीड़ित है, जिसके बाद सरस्वती के भी एचआईवी से पीड़ित होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। फिलहाल उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है। अब पीएम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि उसे एचआईवी था की नहीं? अभी आरोपी से पूछताछ का सिलसिला जारी है। अब आगामी दिनों में पूछताछ के बाद क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। इस बीच आरोपी ने पुलिस को बताया कि आखिर वो कैसे एचआईवी का शिकार हुआ?

कैसे हुआ आरोपी एचआईवी का शिकार ?

आरोपी ने पुलिस को बताया कि साल 2008 में वह एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया था। जिसके बाद उसे अस्पताल में  भर्ती करवाया गया। आरोपी ने बताया कि बहुत मुमकिन है कि उसे एचआईवी संक्रमित सूई या खून चढ़ा दिया गया हो, जिसकी वजह से वह एचआईवी का शिकार हो गया था, लेकिन आरोपी ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि उसने इस दौरान सरस्वती के साथ कभी-भी शारीरिक संबंध नहीं बनाए थे, क्योंकि वो नहीं चाहता था कि जिससे वो बेइंतहा मोहब्बत करता है, वो भी इस जानलेवा बीमारी का शिकार हो। हालांकि, पुलिस को उसकी बातों पर भरोसा नहीं है, लिहाजा अभी पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद ही मामले की तस्वीर साफ हो पाएगी।

 कब हुई थी मुलाकात 

आरोपी ने  पुलिस  को बताया कि साल 2014 में उसकी सरस्वती से मुलाकात हुई थी। उस वक्त वह राशन की दुकान में काम करता था। पहले यह एक सामान्य मुलाकात थी, लेकिन देखते ही देखत ही यह मुलाकात मोहब्बत में तब्दील हो गई। जिसके बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया है। जहां एक तरफ सरस्वती अनाथ थी, तो वहीं दूसरी तरफ मनोज साने का भी कोई नहीं था, लेकिन इस हत्याकांड के बाद सरस्वती की बहनें सामने आईं हैं, जिससे यह सवाल उठ रहे हैं कि जब सरस्वती अनाथ थी, तो उसकी बहनें कहां से आ गई। वहीं, उसकी बहन के साथ एक शख्स भी दिखा, लेकिन यह शख्स कौन है। इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

पड़ोसियों ने भी किए हैरान करने वाला खुलासे 

मनोज साने बेशक पुलिस पूछताछ में यह दावा करे कि वो सरस्वती से बहुत प्यार करता था, लेकिन पड़ोसियों ने उसकी दरिंदगी की पोल खोल दी है। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि मनोज सरस्वती पर शक करता था। उसे बहुत पीटता था। लेकिन, कुछ लोगों ने दावा किया है कि सरस्वती मनोज को मामा कहकर पुकारती थी  और मनोज भी उसे अपनी बेटी ही मानता था। अब इस मामले में कई एंगल सामने आ रहे हैं, जिसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। अब इन सवालों के जवाब कब तक मिल पाते हैं। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम