newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Umesh Pal Murder Case : उमेश पाल हत्याकांड में कुल कितने थे आरोपी, और कितने चल रहे फरार ? जानिए सबकुछ

Umesh Pal Murder Case : इस पूरे हत्याकांड में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का नाम भी शामिल है और उसको भी पुलिस की जांच में नामजद बनाया गया है। लेकिन शाइस्ता परवीन घटना के बाद से ही फरार है और अब तक उसका कोई सुराग पुलिस के हाथों नहीं लग सका।

लखनऊ। गुरुवार को उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक एनकाउंटर में अतीक अहमद के बेटे असद और उसके शार्प शूटर को ढेर कर दिया। इसके बाद प्रयागराज कोर्ट में पेश हुए अतीक अहमद को फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया। तो दूसरी तरफ उमेश पाल के परिवार ने इस एनकाउंटर के लिए योगी सरकार को धन्यवाद दिया। लेकिन उमेश पाल हत्याकांड में शामिल कई लोग अभी फरार चल रहे हैं उसमें हत्याकांड की सीसीटीवी में बम बरसाता हुआ नजर आ रहा गुड्डू मुस्लिम भी शामिल है। आइए जानते हैं कौन-कौन चल रहा है फरार..

umesh pal
अतीक के खिलाफ अगवा करने का आरोप लगाने वाले उमेश पाल की फाइल फोटो।

इस पूरे हत्याकांड में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का नाम भी शामिल है और उसको भी पुलिस की जांच में नामजद बनाया गया है। लेकिन शाइस्ता परवीन घटना के बाद से ही फरार है और अब तक उसका कोई सुराग पुलिस के हाथों नहीं लग सका। शाइस्ता के साथ ही मोहम्मद मुस्लिम का नाम भी एफआईआर में था। ये भी फरार है। इसके अलावा गुड्डू मुस्लिम, बिहार का शूटर अरमान, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा, बहन नूरी का पति अकलाख भी फरार है। इसके अलावा अतीक की बहन आयशा नूरी और उसकी दो बेटियां भी इस मामले में आरोपित हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार इनकी खोजबीन में जुटी हुई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहा साबिर भी फरार है। साबिर अतीक अहमद का बेहद करीबी और भरोसेमंद शख्स बताया जाता है। अतीक अहमद और उसके बेटों के जेल जाने के बाद साबिर ही शाइस्ता परवीन की सुरक्षा में साथ रहने वाला व्यक्ति है। साबिर पर भी उमेश पाल हत्याकांड में असद के साथ फायरिंग करने का आरोप है। आरोप है कि साबिर ने ही उमेश पाल के गनर संदीप निषाद को गोलियों से भून डाला था।