newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

How To Check CISCE Board Result: सीआईएससीई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का नतीजा चुटकियों में यूं करें चेक, डिजिलॉकर समेत हैं 2 तरीके

How To Check CISCE Board Result: इस साल से आईसीएसई की 10वीं और 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षाएं नहीं होंगी। इसकी जगह छात्र किन्हीं 2 विषयों तक अपने अंक में सुधार के लिए परीक्षा दे सकेंगे। ये परीक्षा जुलाई में होगी। वहीं, रीचेक मॉड्यूल आज से ही सक्रिय हो जाएगा। रीचेक मॉड्यूल 10 मई तक खुला रहेगा।

नई दिल्ली। आईसीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे आज सुबह 11 बजे काउंसिल फॉर द स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन यानी सीआईएससीई की ओर से जारी होने जा रहे हैं। सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर के जरिए भी आईसीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे देखे जा सकते हैं। डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाकर छात्र अपने मार्क्स और सर्टिफिकेट को भी डाउनलोड कर सकेंगे।

इस साल से आईसीएसई की 10वीं और 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षाएं नहीं होंगी। इसकी जगह छात्र किन्हीं 2 विषयों तक अपने अंक में सुधार के लिए परीक्षा दे सकेंगे। ये परीक्षा जुलाई में होगी। वहीं, रीचेक मॉड्यूल आज से ही सक्रिय हो जाएगा। रीचेक मॉड्यूल 10 मई तक खुला रहेगा। उस तारीख तक आईसीएसई परीक्षा के रिजल्ट की फिर से जांच करने का अनुरोध बोर्ड से किया जा सकता है। इसके बाद कोई अनुरोध स्वीकार नहीं होगा। रीचेक के लिए छात्र को अपने ई-मेल और पासवर्ड का इस्तेमाल कर सीआईएससीई पोर्टल पर लॉगइन करना होगा। रीचेक के सभी अनुरोध मिलने पर 4 हफ्ते में बोर्ड की तरफ से नतीजा बताया जाएगा।

अगर आपने सीआईएससीई की आईसीएसई बोर्ड परीक्षा दी है, तो इसका रिजल्ट देखने के लिए दो तरीके हैं। पहला तो ये कि छात्र https://cisce.org की साइट पर जाएं और वहां लिंक पर क्लिक कर सभी जानकारियां देने के बाद रिजल्ट देखें। दूसरा तरीका डिजिलॉकर का है। सबसे बेहतर होगा कि आप अपने मोबाइल पर डिजिलॉकर का एप डाउनलोड कर लें। सीआईएससीई का फॉर्म भरने के दौरान जो मोबाइल नंबर दिया था, उसका इस्तेमाल कर एप में लॉगइन कर ले। बोर्ड का चयन करने के बाद रोल नंबर और वर्ष बताएं और फिर मार्कशीट आपके सामने होगी।