मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा को गोली लग गई। ये हादसा मंगलवार तड़के हुआ। बताया जा रहा है कि गोविंदा कोलकाता जाने वाले थे। घर से निकलने से पहले गोविंदा अपना लोडेड रिवॉल्वर अलमारी में रखने जा रहे थे। तभी उनके हाथ से रिवॉल्वर छूटकर जमीन पर गिरा और फायर हो गया। गोली गोविंदा के पैर में लगी। उनको तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने गोविंदा के पैर से गोली निकाली। फिलहाल एक्टर गोविंदा ठीक हैं। गोविंदा के साथ हुए इस हादसे ने बताया है कि अगर किसी के पास बंदूक, रायफल, पिस्टल या रिवॉल्वर है, तो उसे बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। वरना जान को भी जोखिम हो सकता है।
अगर आप भी हथियार रखते हैं, तो उसे हैंडल करते वक्त सावधानी जरूर बरतें। कभी भी बंदूक वगैरा से हर्ष फायरिंग न करें। कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जब हर्ष फायरिंग से चली गोली किसी को लगी। इससे कई लोगों के जान गंवाने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। अगर आप हथियार रखते हैं, तो उसकी सफाई करने से पहले जरूर देख लें कि बैरल या मैगजीन में कारतूस तो नहीं है। लोडेड हथियार को कभी साफ न करें। तमाम ऐसे मामले भी हो चुके हैं, जब लोडेड हथियार साफ करते वक्त गोली चली और लोगों को लगी। इसके अलावा हथियार हाथ में मजबूती से पकड़ें। अगर ये जमीन पर गिरता है और उसका सेफ्टी लैच लगा नहीं होता, तो फायरिंग होने की आशंका रहती है।
कई बार लोग अपने घर पर हथियार रखकर कुछ दिन के लिए कहीं चले जाते हैं। ऐसे में हथियारों की चोरी भी होती है। अपने हथियार को चोरों से बचाने के लिए उसे अपने इलाके के थाने या हथियार विक्रेता के यहां जमा करा दें। अगर ये सभी उपाय आप अपनाते हैं, तो आपका हथियार भी सुरक्षित रहेगा और उससे असावधानी के कारण फायरिंग होकर किसी की जान पर भी नहीं बन आएगी।