
नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हत्याकांड के बाद कई मुद्दों को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है। जहां कुछ लोग इस मामले को लव जिहाद से जोड़ रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि लड़कियों को लिव इन रिलेशनशिप में नहीं जाना चाहिए, क्योंकि आफताब और श्रद्धा पिछले तीन सालों से लिव इन में रह रहे थे। हालांकि, श्रद्धा के पिता ने उसे ऐसा करने से मना किया था, लेकिन उसने यह कहकर अपने पिता की बात टाल थी कि मैं अब 25 साल की हो चुकी हूं, लिहाजा मैं अपने फैसले खुद ही ले सकती हूं। वहीं, जब रिलेशनशिप को तीन साल हो गए, तो उसने आफताब से शादी करने को कहा, लेकिन वो नहीं माना और झगड़ने लगा। लेकिन, एक वक्त ऐसा भी आया, जब इस झगड़े ने श्रद्धा की जान ही ले ली।
आफताब ने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। उन टुकड़ों को महरौली के जंगलों में ठिकाने लगा डाला। जहां अभी पुलिस सर्च अभियान चला रही है। शरीर के सभी टुकड़ों को जांच के लिए भेज दिया गया है, ताकि यह पता लगाया जा सकें कि यह टुकड़े श्रद्धा के ही हैं की नहीं, क्योंकि दावा है कि सर्च अभियान के दौरान जानवरों की भी हड्डियां बरामद हुई हैं। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। आफताब से भी पूछताछ का सिलसिला जारी है। उसकी पांच दिन पुलिस हिरासत और बढ़ा दी गई है। पुलिस के मुताबिक, वो जांच में बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहा है, जिसे ध्यान में रखते हए पुलिस की तरफ से नार्को टेस्ट की मांग की गई थी, जिसे आज कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। अब नार्को टेस्ट के जरिए क्या खुलासे होते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
उधर, श्रद्धा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। यह तस्वीरें उस वक्त की हैं, जब आफताब उसकी जिंदगी में नहीं था। इन तस्वीरों को देखकर साफ जाहिर होता है कि आफताब की गैर मौजूदगी में श्रद्धा की जिंदगी कितनी खुशगवार रही होगी।
सामने आई इन तस्वीरों में श्रद्धा बेहद मुस्कुराती हुई नजर आ रही है। वहीं, श्रद्धा के दोस्तों का कहना है कि श्रद्धा बहुत खुशमिजाज लड़की थी।
वह खुलकर अपनी जिंदगी जीना पसंद करती थी। वह बात-बात पर हंसने और दूसरों को हंसाने वाली लड़कियों में से थी, लेकिन जब उसकी जिंदगी में आफताब आया तो एकाएक सबकुछ बदल गया।
यह तस्वीरें साल 2017 की हैं, जब श्रद्धा कॉलेज में थी। उन दिनों श्रद्धा अपने दोस्तों संग कॉलेज ट्रिप पर भी गई थी। बहरहाल, श्रद्धा की यह तस्वीरें अभी खूब वायरल हो रही हैं। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। बहरहाल, अभी सभी को इंतजार है कि आरोपी आफताब के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। फिलहाल, उससे पूछताछ का सिलसिला जारी है।