
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में सीएम ममता बनर्जी को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी, सीपीएम के साथ कांग्रेस ने भी ममता बनर्जी की कार्यप्रणाली और सरकार पर सवाल उठाए हैं। अब इस मामले में डॉक्टर के परिवार के वकील ने भी ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मृतक डॉक्टर के परिवार के वकील विकास रंजन भट्टाचार्य ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा। वकील विकास रंजन भट्टाचार्य ने ममता बनर्जी की भूमिका को बहुत निंदनीय बताया है। वकील ने कहा कि जहां भी रेप होता है, ममता बनर्जी तत्काल पीड़ित परिवार से संपर्क करना चाहती हैं और उन्हें पैसे देकर कहती हैं कि अब सब कुछ निपट गया है। वकील ने ममता बनर्जी के बारे में कहा कि दुर्भाग्य से पश्चिम बंगाल की सीएम ने रेप पीड़ितों के लिए एक रेट कार्ड तय कर रखा है। उन्होंने ये गंभीर आरोप भी लगाया कि ममता बनर्जी गवाहों को खरीदने की कोशिश करती हैं। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि डॉक्टर के मामले में भी ऐसा हुआ और परिवार ने कोई भी रकम लेने से इनकार कर दिया।
#WATCH | West Bengal | RG Kar Medical College & Hospital rape & murder incident | Counsel for victim’s family, Bikash Ranjan Bhattacharya says, “The role of CM in the state of West Bengal is very condemnable. Wherever there is rape she wants to immediately get into contact with… pic.twitter.com/i8UViNi7Ky
— ANI (@ANI) August 19, 2024
इससे पहले डॉक्टर के पिता और मां ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए अपनी बेटी से हुए रेप और हत्या पर ममता बनर्जी को सवालों के कटघरे में खड़ा किया था। डॉक्टर के पिता और मां ने साफ कहा था कि इस मामले में ममता बनर्जी की सरकार और कोलकाता पुलिस ने ठीक से काम नहीं किया। महिला डॉक्टर से रेप और हत्या की वारदात 8 और 9 अगस्त 2024 की दरम्यानी रात को हुई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि डॉक्टर से भयानक दरिंदगी की गई थी। इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपी है। आरोप है कि रेप और हत्या का आरोपी एक नहीं बल्कि कई हैं। इस मामले से नाराज डॉक्टर देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं।