newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu Kashmir Assembly Uproar : जम्मू कश्मीर विधानसभा में जबर्दस्त हंगामा, इस बात को लेकर आपस में भिड़े विधायक

Jammu Kashmir Assembly Uproar : आम आदमी पार्टी के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक ने पीडीपी पर बीजेपी के साथ मिली भगत का आरोप लगाया। उन्होंने पीडीपी नेता वहीद पारा से कहा कि तुमने बीजेपी के साथ मिलकर कौम से गद्दारी की है। आप विधायक ने बीजेपी सदस्यों पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया। वहीं बीजेपी विधायक विक्रम रंधावा ने कहा कि आप विधायक ने हिंदुओं को गाली दी है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर विधानसभा में आज अखाड़े जैसी नौबत आ गई, सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच जबर्दस्त बवाल देखने को मिला। तीन दिनों से लगातार सदन में हंगामा जारी है। सत्ताधारी नेशनल कांफ्रेंस और उसके सहयोगी दलों के विधायक विधानसभा में वक्फ बिल के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव लाना चाहते हैं। वहीं बीजेपी इसका विरोध कर रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक ने पीडीपी पर बीजेपी के साथ मिली भगत का आरोप लगाया। उन्होंने पीडीपी नेता वहीद पारा से कहा कि तुमने बीजेपी के साथ मिलकर कौम से गद्दारी की है।

आप विधायक ने बीजेपी सदस्यों पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया। वहीं हंगामे के बाद बीजेपी विधायक विक्रम रंधावा ने आप विधायक मेहराज मलिक के आरोपों पर कहा कि उन्होंने हिंदुओं को गाली दी है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीजेपी के अनुसार आप विधायक का कहना है कि हिंदू तिलक लगाकर पाप करते हैं, चोरी करते हैं, यह बेहद निंदनीय है और हमारी आस्था पर कुठाराघात है। हंगामे के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। हालात यह हो गए कि मार्शलों को बीच बचाव करना पड़ा। कुछ विधायक धरने पर भी बैठ गए।

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के आदेश के बाद मार्शलों ने हंगामा करने वालों सदस्यों को सदन से बाहर कर दिया। फिर विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया। बीजेपी विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा का कहना है कि सत्तारूढ़ पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के सदस्य जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहते हैं और इसीलिए वो नहीं चाहते कि दिहाड़ी मजदूरों के नियमितिकरण, युवाओं को रोजगार जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा हो। आपको बता दें कि वक्फ संशोधन कानून को केंद्र सरकार ने कल ही पूरे देश में लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी थी।