‘हुनर हाट’ : कमाई के सवाल पर दिव्यांग ने दिया ऐसा जवाब कि प्रधानमंत्री बोल पड़े ‘वाह’

पीएम मोदी ने इस बातचीत का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया और लिखा कि, “हुनर हाट जैसे प्रयासों ने कई प्रतिभाशाली व्यक्तियों को एक मंच दिया है। ऐसे ही प्रतिभाशाली लोगों में से एक से आज दोपहर में मिला।”

Avatar Written by: February 19, 2020 4:30 pm
Hunar Haat PM Modi

नई दिल्ली। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित किए गए ‘हुनर हाट’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को जब अचानक शामिल होने के लिए पहुंचे तो वहां लोगों के बीच कौतूहल का माहौल देखने को मिला। पीएम मोदी ने हुनर हाट में लिट्टी-चोखा खाया और कुल्हड़ की चाय पी। बता दें कि इन सबका भुगतान उन्होंने खुद किया।

PM Modi Hunar Haat

इंडिया गेट के निकट राजपथ पर लगे इस ‘हुनर हाट’ में पीएम मोदी करीब  डेढ़ बजे पहुंचे और वहां लगभग 50 मिनट तक रहे। मोदी ने विभिन्न स्टॉल पर जाकर उत्पादों को देखा और उनके बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री पहली बार किसी हुनर हाट में पहुंचे हैं। इसी दौरान पीएम मोदी ने एक दिव्यांग महिला से बात की जो पेंटिंग करती हैं।

Hunar Haat PM Modi

पीएम मोदी उस महिला को देखते ही उनके पास गए और पूछा कि, क्या करती हैं आप, तो दिव्यांग ने जवाब में कहा कि, पेंटिंग बनाती हूं। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी एक पेंटिंग के साथ फोटो भी खिंचवाई। इसके आगे पीएम मोदी ने दिव्यांग से पूछा कि, कहां ट्रेनिग हुई है आपकी, तो दिव्यांग ने कहा कि मैंने कहीं ट्रेनिंग नहीं ली है, खुद से ही बनाती हूं।

Hunar Haat PM Modi

दिव्यांग ने पीएम मोदी को बताया कि मैंने जब शुरू किया था तो 100 रुपये से शुरू किया था, तो पीएम मोदी ने मौजूदा कमाई को लेकर सवाल किया तो दिव्यांग ने कहा कि मैंने अब अपना घर ले लिया है। जिसके बाद पीएम मोदी ने खुश होकर वाह कहा।

पीएम मोदी ने इस बातचीत का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया और लिखा कि, “हुनर हाट जैसे प्रयासों ने कई प्रतिभाशाली व्यक्तियों को एक मंच दिया है। ऐसे ही प्रतिभाशाली लोगों में से एक से आज दोपहर में मिला।”

Latest