newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ghaziabad: होली खेलने के बाद बाथरूम में मृत मिले पति-पत्नी, पड़ोसियों ने आकर तोड़ा दरवाजा…

Ghaziabad: मामला गाजियाबाद मुरादनगर की अग्रसेन कॉलोनी का है,जहां शिल्पी गोयल और उनके पति दीपक गोयल अपने दो बच्चों के साथ रह रहे थे। होली खेलने के बाद दोनों बाथरूम में नहाने के लिए पहुंचे लेकिन 1 घंटे तक बाहर नहीं आए।

नई दिल्ली। होली के दिन गाजियाबाद में एक दर्दनाक हादसा हो गया।केमिकल फैक्ट्री मालिक दीपक गोयल और उनकी पत्नी शिल्पी गोयल की संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाथरूम में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि होली खेलने के बाद दोनों बाथरूम में नहाने के लिए गए थे। गीजर से गैस लीक होने की वजह से दम घुटने से दंपत्ति की मौत हुई। फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से इनकार कर रही है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम होने के बाद ही सामने आएगा।

GHAZIBAAD2

बाथरूम के अंदर मृत मिले दंपति

मामला गाजियाबाद मुरादनगर की अग्रसेन कॉलोनी का है,जहां शिल्पी गोयल और उनके पति दीपक गोयल अपने दो बच्चों के साथ रह रहे थे। होली खेलने के बाद दोनों बाथरूम में नहाने के लिए पहुंचे लेकिन 1 घंटे तक बाहर नहीं आए। बच्चों ने गेट खोलने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे। जिसके बाद बच्चों ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा, जहां अंदर का नजारा देखकर सभी हैरान हो गए। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

GHAZIBAAD

गैस गीजर की वजह से हुई मौत!

मामले पर पुलिस ने कहा कि आशंका है कि दंपत्ति की मौत दम घुटने की वजह से हुई है क्योंकि बाथरूम में वेंटिलेशन की जगह नहीं थी। पुलिस को बाथरूम के अंदर सिलेंडर और गीजर मिले हैं। फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।दंपत्ति के एक बेटा एक बेटी है जिनकी उम्र 12 और 14 साल है। बेटा बार-बार पुलिस से सवाल कर रहा था कि उसके मम्मी -पापा कब आएंगे। पुलिस बच्चों को दिलासा दिलाती नजर आई। गाजियाबाद में सरकारी हॉस्पिटल के डॉ. प्रदीप यादव का कहना है कि गैस गीजर से कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है और थोड़ा-थोड़ा रिसती है। ये गैस गंधहीन और जहरीली होती है जो शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाती हैं। ये शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा को कम कर बेहोशी की हालत में पहुंचा देती है, जिससे किसी की भी मौत हो सकती हैं।