newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anju-Nasrullah: ‘मैं अब भारत आने लायक नहीं…’, पाकिस्तान से वापस लौटने को लेकर ऐसा क्यों बोली अंजू

Anju-Nasrullah: अंजू को लेकर ये बातें सामने आ रही है कि वो अपनी एक सोशल मीडिया फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई है। वहां वो नसरुल्ला के साथ निकाह भी कर चुकी है। खबर है कि नसरुल्लाह के साथ निकाह के लिए अंजू ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है और वो अब फातिमा बन गई है।

नई दिल्ली। राजस्थान की रहने वाले अंजू इन दिनों पाकिस्तान में है। अंजू का कहना है कि पाकिस्तान में वो घूमने गई हुई है और कुछ समय में वापस आ जाएगी। इधर अंजू को लेकर ये बातें सामने आ रही है कि वो अपनी एक सोशल मीडिया फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई है। वहां वो नसरुल्ला के साथ निकाह भी कर चुकी है। खबर है कि नसरुल्लाह के साथ निकाह के लिए अंजू ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है और वो अब फातिमा बन गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए अंजू के वीडियो

सोशल मीडिया पर अंजू के लगातार कई वीडियोस भी सामने आ रहे हैं। किसी वीडियो में वो नसरुल्ला के हाथों में हाथ थामे हुए नजर आ रहे है तो वहीं किसी वीडियो में वो पार्क में बैठे हुए, तो कहीं घूमते हुए दिखाई दी। एक पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी की तरफ से भी इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि कोर्ट में नसरुल्लाह और अंजू की शादी हो चुकी है। हालांकि अंजू और नसरुल्लाह सोशल मीडिया पर लगातार इस बात को झुठला रहे हैं। बीते दिनों अंजू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो बता रही थी कि वो पाकिस्तान घूमने आई है। वो वीजा लेकर पाकिस्तान आई है और अपने प्लान के मुताबिक भारत वापस आ जाएगी। सीमा का कहना है कि उसके और नसरुल्ला के बीच केवल दोस्ती है। यहां वो घूमने आई हुई है और कुछ दिनों में वापस भारत लौट आएगी। वहीं, नसरुल्लाह ने भी यही बात कही है वो और अंजू केवल दोस्त हैं।

Anju in Pakistan

अब ताजा मामले में अंजू ने भारत लौटने पर प्रतिक्रिया दी है। एक चैनल के साथ बातचीत के दौरान अंजू ने कहा है कि मुझे लेकर जिस तरह की बातें की जा रही है उसके बाद मुझे अब कोई भी एक्सेप्ट नहीं करेगा। अंजू ने कहा कि अब मैं भारत आने लायक नहीं हूं। यहां पाकिस्तान में मैं सेफ हूं। यहां किसी का कोई दबाव नहीं है। पूरी आजादी से में रह रही हूं।

ANJU

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंजू शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। अंजू के पति अरविंद का कहना है कि अंजू जयपुर अपनी सहेली से के पास घूमने जाने की बात कहकर घर से गई थी लेकिन वो झूठ बोलकर पाकिस्तान चली गई। अब बच्चे ही तय करेंगे कि अंजू हमारे साथ रहेगी या नहीं।