newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: ‘मैं कोई PM या CM नहीं बल्कि’,.. दाऊदी बोहरा समुदाय के बीच पहुंचे पीएम मोदी, कही ये दिल छू देने वाली बात

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में बोहरा समुदाय के पास पहुंचे, जहां उन्होंने सैफी एकडेमी का उद्घाटन किया। इसके अलावा अपने संबोधन में कई ऐसे मुद्दों का जिक्र किया, जिसके अब दूरगामी मतलब निकाले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यहां तक कहने से गुरेज नहीं किया कि मैं यहां पीएम या सीएम नहीं हूं।

नई दिल्ली। आपको पता ही होगा कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के सभी नेताओं से अपील की थी कि मुस्लिम समुदाय के खिलाफ विवादित बयान देने से बचे। पिछले कुछ दिनों से बीजेपी के खेमे की ओर से मुस्लिमों के विरोध में विवादित बयानों में तेजी देखने को मिली थी, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इस प्रवृति पर अंकुश लगाने की अपील अपने नेताओं से की थी। उन्होंने बाकायदा यहां तक कहने से गुरेज नहीं किया था कि अगर हमें मुस्लिमों का वोट नहीं मिलता है, तो कोई बात नहीं, लेकिन उनके विरोध में किसी भी प्रकार की बयानबाजी नहीं होनी चाहिए। पीएम मोदी की इस हिदायत को राजनीतिक गलियारों में सियासी विश्लेषकों ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी बताया था। वहीं, अब पीएम मोदी ने मुस्लिम मोर्चे पर ही एक ऐसा कदम उठाया है, जिसे आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी से जोड़कर देखा जा  रहा है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में बोहरा समुदाय के पास पहुंचे, जहां उन्होंने सैफी एकडेमी का उद्घाटन किया। इसके अलावा अपने संबोधन में कई ऐसे मुद्दों का जिक्र किया, जिसके अब दूरगामी मतलब निकाले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यहां तक कहने से गुरेज नहीं किया कि मैं यहां पीएम या सीएम नहीं हूं, बल्कि मैं आपके परिवार का सदस्य हूं। मुझे यहां आने का जो सौभाग्य मिला है, वो किसी और को नहीं मिलता है।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं यहां से गहरा नाता है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी संगठन और समुदाय की पहचान इस बात से साबित होती है कि वो समय के साथ खुद को कितना प्रासंगिक बनाए रखने में सफल हुआ है और बोहरा समुदाय इसका एक उदारहण है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अल जामिया-तुस-सैफियाह शिक्षा के महत्वपूर्ण स्थान इसका जीता जागता उदाहरण है।

पीएम मोदी ने कहा कि बोहरा समुदाय ने शिक्षा में अहम योगदान दिया है। विदेशों में लोग इस समदाय से मिलने के लिए आतुर रहते हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मुस्लिम समुदाय का प्रेम मुझे बोहरा समुदाय की ओर खींच लाता है। बोहरा समुदाय ने देश के विकास में अहम योगदान दिया है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि अमृतकाल में बोहरा समुदाय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान की अहमियत बढ़ जाती है। बता दें कि पीएम मोदी ने मुख्तलिफ मसलों का जिक्र कर बोहरा समुदाय के नाम तारीफों के पुल बांधे। बहरहाल, अब आगामी दिनों में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम मोर्चे पर क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम