newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Narendra Modi At Varanasi : मैं काशी का और काशी मेरी, वाराणसी में बोले पीएम नरेंद्र मोदी, 3884 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात

Narendra Modi At Varanasi : प्रधानमंत्री ने कहा, मेरी काशी अब आरोग्य की राजधानी भी बन रही है। दिल्ली, मुंबई के बड़े-बड़े अस्पताल अब आपके घर के पास आ गए हैं। यही तो विकास है, जब सुविधाएं लोगों के पास आती हैं। अब यहां फ्लाईओवर हैं, रिंग रोड है, तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं शहर में मौजूद हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाराणसी में 3884.18 करोड़ रुपये की 44 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। काशी पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम का स्वागत किया। मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं काशी के प्रेम का कर्जदार हूं। काशी मेरी है और मैं काशी का हूं। मोदी बोले, जो काशी को सहजता है वो भारत की आत्मा को भी सहजता है। हमें काशी को निरंतर सशक्त करते रहना है। हमें काशी को सुंदर और स्वप्निल बनाए रखना है। काशी की पुरातन आत्मा को आधुनिक काया से जोड़ते रहना है।

पीएम ने कहा, कल्पना कीजिए, अगर काशी की सड़कें, यहां की रेल और एयरपोर्ट की स्थिति 10 साल पहले जैसी रहती तो काशी की हालत कितनी खराब हो चुकी होती। पहले तो छोटे-छोटे त्योहारों के दौरान भी जाम लग जाता था। अब फुलवरिया फ्लाईओवर के निर्माण से रास्ता छोटा हो गया है, समय की भी बचत होती है और जीवन अधिक आरामदायक हो गया है। इसी तरह, पहले जौनपुर और गाजीपुर के ग्रामीण इलाकों के लोगों को आने जाने में और बलिया, मऊ और गाजीपुर जिलों के लोगों को हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए वाराणसी शहर के भीतर से गुजरना पड़ता था। वे घंटों तक ट्रैफिक में फंसे रहते थे, लेकिन अब रिंग रोड की बदौलत लोग चंद मिनटों में एक छोर से दूसरे छोर पर पहुंच सकते हैं।

मोदी बोले, घर के बुज़ुर्गों की जो चिंता रहती है, वह हम सभी जानते हैं। 10-11 साल पहले पूरे पूर्वांचल में इलाज को लेकर जो परेशानियां थीं उसे भी हम जानते हैं। आज स्थितियां बिल्कुल अलग हैं। मेरी काशी अब आरोग्य की राजधानी भी बन रही है। दिल्ली, मुंबई के बड़े-बड़े अस्पताल अब आज आपके घर के पास आ गए हैं। यही तो विकास है, जब सुविधाएं लोगों के पास आती हैं। पीएम ने कहा, कुछ देर पहले मुझे यहां कई बुज़ुर्ग साथियों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड सौंपने का अवसर मिला। मैंने उनके चेहरे पर जो संतोष का भाव देखा। मेरे लिए वह इस योजना की सबसे बड़ी सफलता है।

प्रधानमंत्री ने कहा, यह मेरी गारंटी थी कि बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा। उस वादे का परिणाम आयुष्मान वय वंदना योजना है। यह योजना न केवल हमारे वरिष्ठ नागरिकों की चिकित्सा देखभाल के लिए है, बल्कि उनकी गरिमा के लिए भी है। अब, हर परिवार के 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग सदस्य, चाहे उनकी आय कुछ भी हो, मुफ्त इलाज के हकदार हैं। अकेले वाराणसी में, लगभग 50,000 वय वंदना कार्ड पहले ही बुजुर्गों तक पहुँच चुके हैं।

युवाओं से बोले मोदी, ओलंपिक के लिए शुरू कर दें तैयारी

नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारी सरकार का यह भी पूरा ध्यान है कि काशी के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के लिए निरंतर अवसर मिलें। अब, जब हम 2036 में भारत में ओलंपिक की मेजबानी करने की दिशा में काम कर रहे हैं, तो काशी के मेरे युवाओं के लिए यह समय है कि अगर हम ओलंपिक में पदक जीतना चाहते हैं तो हमें अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

विभिन्न शहरों के इन उत्पादों को जीआई टैग

प्रधानमंत्री ने कहा, वाराणसी और उसके आसपास के जिलों के तीस से अधिक उत्पादों को जीआई टैग प्राप्त हुआ है। आज ही, कई अन्य क्षेत्रीय उत्पादों को जीआई टैग प्रदान किया गया है जिनमें जौनपुर की इमरती, मथुरा की सांझी कला, बुंदेलखंड का काठिया गेहूं, पीलीभीत की बांसुरी, प्रयागराज की मूंज शिल्प, बरेली की जरदोजी कढ़ाई, चित्रकूट की कास्ट कला, लखीमपुर खीरी की धारी जरदोजी शामिल हैं।