newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anju-Nasrullah Love Story: ‘मैं अंजू से प्यार नहीं करता’,…इतना कहने के बाद नसरूल्ला ने काट दिया फोन

Anju-Nasrullah Love Story: पाकिस्तान से आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अंजू बुर्के में नजर आ रही है। इसे लेकर भी नसरुल्ला से सवाल किया गया कि आखिर उसे बुर्का क्यों पहनाया गया, तो उस पर उसने कहा कि यह पाकिस्तानी रीति-रिवाज है, यहां हर महिला को बुर्का पहनाया जाता है, ताकि उस पर किसी पराए मर्द की नजर ना पड़े।

नई दिल्ली। मोहब्बत के मामले में सीमा हैदर के बाद अगर कोई सुर्खियों में है, तो वो है अंजू। अंजू अपने पाकिस्तानी प्रेमी नसरूल्ला से मिलने पाकिस्तान भी पहुंच चुकी है। जहां कथित तौर पर उसने नसरूल्ला से शादी के लिए इस्लाम कबूल कर चुकी है। अब अंजू फातिमा बन चुकी है, लेकिन मीडिया से बातचीत के दौरन नसरूल्ला ने कहा कि अगर वो शादी के लिए तैयार होती है, तो वो तैयार है। वहीं, अभी जिस तरह से दोनों की शादी की खबरें सामने आई थी और बाकायदा निकाहनामा भी सामने आया, जो कि इस बात की तस्दीक करते हैं कि अंजू ने नसरूल्ला से शादी कर ली है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मीडिया से बातचीत के दौरान नसरूल्ला ने अंजू से शादी नहीं करने की बात कही है। इसके अलावा पाकिस्तान से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नसरूल्ला कोर्ट जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस बारे में जब नसरूल्ला से सवाल किया गया, तो उसने स्पष्ट कर दिया कि वो दोनों कोर्ट सुरक्षा की मांग करने गए थे, क्योंकि अंजू की जान को खतरा है। वहीं, जब उससे पूछा गया कि आखिर अंजू को किसकी जान से खतरा है, तो इस पर उसने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया, लेकिन उसने इतना जरूर कहा कि अंजू के पाकिस्तान में रहने से कुछ लोग खफा हैं, लिहाजा उसके लिए सुरक्षा की मांग करने कोर्ट पहुंचा।

वहीं, पाकिस्तान से आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अंजू बुर्के में नजर आ रही है। इसे लेकर भी नसरुल्ला से सवाल किया गया कि आखिर उसे बुर्का क्यों पहनाया गया, तो उस पर उसने कहा कि यह पाकिस्तानी रीति-रिवाज है, यहां हर महिला को बुर्का पहनाया जाता है, ताकि उस पर किसी पराए मर्द की नजर ना पड़े। नसरूल्ला ने कहा कि अंजू उसकी दोस्त है, लेकिन आपको बता दें कि दोनों का एक वीडियो सामने आया है। सूत्रों का दावा है कि यह प्री वेडिंग फोटो शूट है। वीडियो में दोनों जिस अंदाज में नजर आ रहे हैं, उससे तो एक बात साफ हो चुकी है कि यह दोनों महज दोस्त नहीं हैं, बल्कि दोस्त बढ़कर हैं, लेकिन मीडिया के सामने नसरूल्ला जिस तरह से अपनी बातों पर डगमगाता हुआ नजर आ रहा है, उसके बाद से उस पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंजू और नसरूल्ला के बीच पहले फेसबुक पर बात होती थी। इसके बाद बातचीत का यह दावा इस कदर विस्तृत हुआ कि दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठें। इसके बाद अंजू पाकिस्तान पहुंच गई।

हालांकि, कुछ दिनों बाद वो भारत वापस लौट आएगी। फिलहाल वह वीजा के आधार पर पाकिस्तान में है। बीते दिनों उससे पाकिस्तानी एजेंसियों ने पूछताछ भी की थी, जिसमें उससे मामले के संदर्भ में कई सवाल किए गए थे। अगर अंजू की बात करें, तो वो ईसाई धर्म से है। फिलहाल वो मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहती है। उसका परिवार राजस्थान में रहता है। मीडिया के बातचीत के दौरान आज अंजू के पिता ने स्पष्ट कर दिया कि उन्हें अपनी बेटी से कोई लेना-देना नहीं है। अंजू अब उनके लिए मर चुकी है। यह जो कुछ भी हो रहा है, उसका जिम्मेदार अंजू और उलका पति खुद है। फिलहाल, यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।