newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atul Subhash Case: ‘मेरी तो इतनी भी इनकम नहीं है कि मैं..’, अतुल की पत्नी निकिता सिंघानियां ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी.. जानिए क्या कहा ?

Atul Subhash Case: अतुल ने सोमवार को सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने महिला जज, अपनी पत्नी और उसके घर वालों पर गंभीर आरोप लगाए। अतुल ने कहा, “मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। मेरे खिलाफ 9 फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं।” इसके साथ ही उसने 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें उसने अपने जीवन में हो रही घटनाओं का विस्तार से जिक्र किया।

नई दिल्ली। पिछले दो दिनों से AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष का सुसाइड केस चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके मायके वालों को आरोपों के घेरे में लिया है। पुलिस ने चारों आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। इस बीच केस से जुड़ी कई नई और चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। कानूनी दस्तावेजों के अनुसार, कोर्ट ने अतुल को हर महीने अपने बच्चे के खर्च के लिए 40,000 रुपये मेंटेनेंस के रूप में देने का आदेश दिया था। बाद में एरियर जोड़कर यह राशि 80,000 रुपये कर दी गई। अतुल ने इस पर विरोध जताते हुए कोर्ट में कहा था कि निकिता की खुद की अच्छी कमाई है और वह पहले से ही उसे 40,000 रुपये दे रहे हैं, फिर अतिरिक्त राशि की मांग क्यों की जा रही है?

“मेरी तो इतनी भी इनकम नहीं है कि मैं चार लोगों को खाना खिला सकूं”

निकिता ने इस पर वकील के माध्यम से कहा था, “मेरी तो इतनी भी इनकम नहीं है कि मैं चार लोगों को खाना खिला सकूं।” इसके अलावा निकिता ने अपनी पिटीशन में भी कुछ बातें दर्ज की थीं, जिनमें कहा गया कि उन्होंने वकील को पूरा मामला सौंप रखा था और कागजात पर केवल साइन किए थे। इस पर अतुल ने सवाल उठाया था, “बीटेक और MBA पास होने के बावजूद क्या उसने बिना पढ़े साइन कर दिया?”

सुसाइड से पहले बनाया वीडियो और छोड़ा सुसाइड नोट

अतुल ने सोमवार को सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने महिला जज, अपनी पत्नी और उसके घर वालों पर गंभीर आरोप लगाए। अतुल ने कहा, “मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। मेरे खिलाफ 9 फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं।” इसके साथ ही उसने 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें उसने अपने जीवन में हो रही घटनाओं का विस्तार से जिक्र किया।

पिता ने लगाए सास पर आरोप

अतुल के पिता ने बेटे की मौत के लिए उसकी सास को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, “अतुल और निकिता के बीच विवाद की शुरुआत उसकी सास के कारण हुई। वे लगातार पैसों की मांग करते थे। अतुल ने उन्हें 16 लाख रुपये दिए, लेकिन वे 50 लाख रुपये और मांग रहे थे। उनकी डिमांड खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही थी।”