newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chandigarh Bomb Threat : ‘मैं अपनी गाड़ी में बम भर के लाया हूं..1 बजे सबको उड़ा दूंगा…धमकी मिलने के बाद खाली कराया गया चंडीगढ़ जिला अदालत परिसर

Chandigarh Bomb Threat : इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया है। कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया है। इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। हाईकोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई चंडीगढ़ जिला अदालत के अलावा पंचकूला अदालत में भी इस प्रकार की धमकी आई थी।

चंडीगढ़। पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ से बेहद बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अचानक चंडीगढ़ जिला अदालत परिसर में बम होने की सूचना मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। सेक्टर 43 स्थित कोर्ट परिसर में बम की सूचना मिली थी। किसी अज्ञात शख्स ने पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी थी। इसके तुरंत बाद, जजों, वकीलों, स्टाफ और अन्य लोगों को तुरंत बाहर निकलने को कहा गया। तुरंत 30 कोर्ट रूम खाली कराए गए। परिसर को खाली करवाकर पुलिस छानबीन कर रही है। मौके पर सीनियर पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं। चंडीगढ़ पुलिस को एक पत्र मिला था, जिसमें कहा गया कि चंडीगढ़ के ज्यूडिशियल कॉम्प्लैक्स में बम रखा गया है। यह बम एक गाड़ी में है, जो दोपहर 1 बजे फट जाएगा। इस धमकी के बाद अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।

आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार पुलिस ने कोर्ट कांपलेक्स को खाली करवा दिया है और कोर्ट परिसर में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। पुलिस का बम स्क्वॉड मौके पर पहुंच गया है। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि पुलिस को फोन पर बम होने की सूचना मिली थी। चंडीगढ़ की एसएसपी समेत एसपी सिटी, एसपी ऑपरेशन, डीएसपी और सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। सेक्टर-43 और पंचकूला को 1 बजे बम से उड़ा दूंगा जानकारी के मुताबिक पुलिस को मिले हिंदी में लिखे एक लेटर में लिखा है कि मैं आज सेक्टर 43 और पंचकूला को 1 बजे बम से उड़ा दूंगा। मेरी गाड़ी में बम भरा हुआ है, जो बाहर खड़ी है। पुलिस ने इसके बाद पूरा एरिया सील करके जिला अदालत की इमारत को खाली करवा दिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इलाके में तलाशी अभियान चलाकर बम की खोज जारी है। लोगों ने मॉकड्रिल समझा जब पुलिस ने अपना ऑपरेशन शुरू किया तो अदालत में मौके पर मौजूद लोगों को लगा कि 26 जनवरी को देखते हुए शायद पुलिस मॉक ड्रिल कर रही है लेकिन फिर मामले का खुलासा हुआ। चंडीगढ़ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमें कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि अदालत परिसर के अंदर बम हो सकता है। इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया है। कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया है। इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। हाईकोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई चंडीगढ़ जिला अदालत के अलावा पंचकूला अदालत में भी इस प्रकार की धमकी आई थी।