newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tennis Player Radhika Yadav Murder Case : मेरे हाथों कन्या वध हो गया, मुझे फांसी दिलाओ, राधिका की हत्या के बाद आरोपी पिता दीपक यादव ने अपने भाई से कही थी यह बात

Tennis Player Radhika Yadav Murder Case : गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या मामले में पुलिस अभी भी इस बात की सही वजह पता नहीं लगा पाई है कि आखिर राधिका के पिता दीपक यादव ने अपनी बेटी को क्यों मारा। जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है नए चीजें सामने आ रही हैं जिसके कारण हत्या की गुत्थी उलझती जा रही है। उधर अदालत ने राधिका के पिता दीपक यादव को आज 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

नई दिल्ली। गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या मामले में पुलिस अभी भी इस बात की सही वजह पता नहीं लगा पाई है कि आखिर राधिका के पिता दीपक यादव ने अपनी बेटी को क्यों मारा। जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है नए चीजें सामने आ रही हैं जिसके कारण हत्या की गुत्थी उलझती जा रही है। इस बीच राधिका के ताऊ विजय यादव ने बताया है कि जब राधिका को बेटी को गोली मारने के बाद दीपक यादव ने रोते हुए उनसे कहा था कि मेरे हाथों कन्या वध हो गया है, मुझे फांसी दिलाओ। विजय यादव राधिका के पिता दीपक यादव के बड़े भाई हैं। विजय ने बताया कि दीपक से बहुत पूछा गया लेकिन उसने पुलिस से भी यही कहा।

विजय यादव ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई मैं नीचे घर पर ही मौजूद था। गोलियों की आवाज सुनकर मैं भागकर ऊपर पहुंचा तो दीपक ने मुझे घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का भी डर सता रहा था कि कहीं दीपक खुद को भी गोली न मार ले। विजय यादव ने हालांकि इस बात से इनकार किया है कि दीपक बेटी की कमाई खा रहा था और इसके लिए उसे ताने मिल रहे थे। उधर, गुरुग्राम पुलिस ने हत्यारोपी दीपक यादव की रिमांड आज खत्म होने के चलते उसे आज कोर्ट में पेश किया। अदालत ने दीपक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इससे पहले यह जानकारी सामने आई थी कि दीपक अपनी बेटी के टेनिस एकेडमी खोले जाने से नाराज था क्यों कि लोग उसे ताने मारते थे कि वो बेटी की कमाई खा रहा, इसी बात पर दोनों के बीच अनबन थी जिसके चलते गुस्से में आकर दीपक ने राधिका की हत्या कर दी। उधर, राधिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसे चार गोलियां सामने से मारी गई थीं जबकि दीपक ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी को पीछे से तीन गोलियां मारी थी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।