नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्य़क्ष स्वाति मालीवाल आज इंफाल एयरपोर्ट पहुंचीं। स्वाति ने कहा कि मैं यहां कोई राजनीति करने नहीं आई हूं, बल्कि पीड़िताओं से मिलने आई हूं, ताकि उन्हें इंसाफ दिलाने की दिशा में कुछ कर सकूं। स्वाति ने कहा कि मैं मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह से मुलाकात करना चाहती हूं। इसके बाद यौन शोषण का शिकार हुई महिलाओं से भी मिलना चाहती हूं। इसके साथ ही मैं मणिपुर सरकार से अपील करूंगी कि वो यौन शोषण का शिकार हुई महिलाओं को इंसाफ दिलाने की दिशा में कर कुछ करें। स्वाति ने कहा कि मैं एक बार फिर आप लोगों को स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि मैं यहां कोई राजनीतिक रोटियां सेंकने नहीं, बल्कि पीड़ितों से मिलना आईं हूं। मैं राज्यपाल से भी मिलूंगी और घटना के संदर्भ में उनसे जानकारी जुटाउंगी।
#WATCH | Manipur | Delhi Commission for Women (DCW) chief Swati Maliwal reaches Imphal airport. pic.twitter.com/drztg0rEog
— ANI (@ANI) July 23, 2023
बता दें कि बीते शनिवार को स्वाति ने ट्वीट कर कहा था कि वो मणिपुर जाकर यौन शोषण का शिकार हुई पीड़िताओं से मिलना चाहती हैं, लेकिन सरकार उन्हें इसके लिए इजाजत नहीं दे रही है। स्वाति ने सवालिया लहजे में कहा था कि आखिर मैं यह बात नहीं समझ पा रही हूं कि मुझे क्यों मणिपुर जाने से रोका जा रहा है। ध्यान दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मणिपुर जाने का ऐलान किया था, तो उन्हें सुरक्षा कारणों का हवाला देकर हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करने से रोक दिया गया था। इसके बाद उन्होंने हेलीक़ॉप्टर से हिंसाग्रस्त राज्य का दौरा किया था और शेल्टर होम में रहने वाले पीड़िताओं से मुलाकात कर उन्हें हर मुमकिन सहायता देने का आश्वासन दिया था। ध्यान दें कि मणिपुर की स्थिति लगातार संवेदनशील होती जा रही है।
#WATCH | After reaching Imphal airport, DCW chief Swati Maliwal says “I will directly go to the CM’s Office, I want to meet Chief Minister N Biren Singh. I want to meet the sexual abuse survivors and see if they have got legal aid, counselling or any compensation. I appeal to the… pic.twitter.com/dIFCASftl4
— ANI (@ANI) July 23, 2023
बता दें कि पिछले दो माह से पूर्वोत्तर का यह राज्य हिंसा की आग में झुलस रहा है, जिसकी जद में आकर 140 से भी अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और हजारों लोग बेघऱ हो चुके हैं। हालांकि, केंद्र सरकार का दावा है कि वहां की मौजूदा स्थिति को दुरूस्त करने के मकसद से बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, लेकिन वहां की जमीनी हकीकत अभी-भी संवेदनशील बनी हुई। वहीं, मणिपुर की स्थिति अब और ज्यादा बिगड़ चुकी है।
#WATCH | After reaching Imphal airport, DCW chief Swati Maliwal says “I have not come here to do politics. I request PM Modi and Women and Child Development Minister (Smriti Irani) to visit Manipur. I will also try and meet the Governor” pic.twitter.com/Px9HeRAxqQ
— ANI (@ANI) July 23, 2023
ध्यान दें कि बीते बुधवार को मणिपुर से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पुरुषों की जमात दो महिलाओं को नग्न कराकर उन्हें पराडे कराती हुई नजर आ रही है। वहीं, वीडियो प्रकाश में आने के बाद अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें से चार को 11 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Manipur | DCW chief Swati Maliwal reaches Imphal airport. pic.twitter.com/ILFQooaXt8
— ANI (@ANI) July 23, 2023
खुद प्रधानमंत्री ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इससे पहले भी मणिपुर में दो महिलाओं संग दरिंदगी की गई थी। तो इस तरह से पूर्वोत्तर के इस राज्य की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। अब ऐसे में यहां शांति स्थापित करने के लिए सरकार की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।