newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manipur Violence: ‘मैं यहां कोई राजनीति करने नहीं आई हूं, बल्कि..’, इंफाल एयरपोर्ट पर पहुंचकर बोलीं स्वाति मालीवाल

Manipur Violence: ध्यान दें कि मणिपुर की स्थिति लगातार संवेदनशील होती जा रही है। पिछले दो माह से पूर्वोत्तर का यह राज्य हिंसा की आग में झुलस रहा है, जिसकी जद में आकर 140 से भी अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और हजारों लोग बेघऱ हो चुके हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्य़क्ष स्वाति मालीवाल आज इंफाल एयरपोर्ट पहुंचीं। स्वाति ने कहा कि मैं यहां कोई राजनीति करने नहीं आई हूं, बल्कि पीड़िताओं से मिलने आई हूं, ताकि उन्हें इंसाफ दिलाने की दिशा में कुछ कर सकूं। स्वाति ने कहा कि मैं मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह से मुलाकात करना चाहती हूं। इसके बाद यौन शोषण का शिकार हुई महिलाओं से भी मिलना चाहती हूं। इसके साथ ही मैं मणिपुर सरकार से अपील करूंगी कि वो यौन शोषण का शिकार हुई महिलाओं को इंसाफ दिलाने की दिशा में कर कुछ करें। स्वाति ने कहा कि मैं एक बार फिर आप लोगों को स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि मैं यहां कोई राजनीतिक रोटियां सेंकने नहीं, बल्कि पीड़ितों से मिलना आईं हूं। मैं राज्यपाल से भी मिलूंगी और घटना के संदर्भ में उनसे जानकारी जुटाउंगी।

बता दें कि बीते शनिवार को स्वाति ने ट्वीट कर कहा था कि वो मणिपुर जाकर यौन शोषण का शिकार हुई पीड़िताओं से मिलना चाहती हैं, लेकिन सरकार उन्हें इसके लिए इजाजत नहीं दे रही है। स्वाति ने  सवालिया लहजे में कहा था कि आखिर मैं यह बात नहीं समझ पा रही हूं कि मुझे क्यों मणिपुर जाने से रोका जा रहा है। ध्यान दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मणिपुर जाने का ऐलान किया था, तो उन्हें सुरक्षा कारणों का हवाला देकर हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करने से रोक दिया गया था। इसके बाद उन्होंने हेलीक़ॉप्टर से हिंसाग्रस्त राज्य का दौरा किया था और शेल्टर होम में रहने वाले पीड़िताओं से मुलाकात कर उन्हें हर मुमकिन सहायता देने का आश्वासन दिया था। ध्यान दें कि मणिपुर की स्थिति लगातार संवेदनशील होती जा रही है।


बता दें कि पिछले दो माह से पूर्वोत्तर का यह राज्य हिंसा की आग में झुलस रहा है, जिसकी जद में आकर 140 से भी अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और हजारों लोग बेघऱ हो चुके हैं। हालांकि, केंद्र सरकार का दावा है कि वहां की मौजूदा स्थिति को दुरूस्त करने के मकसद से बड़ी संख्या में  सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, लेकिन वहां की जमीनी हकीकत अभी-भी संवेदनशील बनी हुई। वहीं, मणिपुर की स्थिति अब और ज्यादा बिगड़ चुकी है।

ध्यान दें कि बीते बुधवार को मणिपुर से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पुरुषों की जमात दो महिलाओं को नग्न कराकर उन्हें पराडे कराती हुई नजर आ रही है। वहीं, वीडियो प्रकाश में आने के बाद अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें से चार को 11 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


खुद प्रधानमंत्री ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इससे पहले भी मणिपुर में दो महिलाओं संग दरिंदगी की गई थी। तो इस तरह से पूर्वोत्तर के इस राज्य की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। अब ऐसे में यहां शांति स्थापित करने के लिए सरकार की ओर से  क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।