newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi: ‘मैं यहां ‘मन की बात’ करने नहीं आया हूं, बल्कि….’, अमेरिका से राहुल ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना

Rahul Gandhi: राहुल ने कहा कि मैं आपके मन बात जानना चाहता हूं। मैं आप लोगों से यह राय जानना चाहता हूं कि आखिर हम लोग कैसे  आगे बढ़ सकते हैं। हम कैसे अपने देश को आगे बढ़ा सकते हैं। बता दें कि राहुल द्वारा इन बातों का जिक्र करने के बाद सभा में मौजूद लोगों ने जोरदार तलाई बजाई। 

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिकी दौरे पर हैं, जहां वे लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर मुख्तलिफ मसलों का सहारा लेकर हमला बोल रहे हैं। राहुल ने कहा कि भारत में इन दिनों दो विचारधाराओं की लड़ाई है। जहां एक तरफ आरएसएस और हिंदुत्व की विचारधारा लोगों को बंदिशों में बांधने की कोशिश कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ गांधीवादी विचारधारा है, जो समग्र विकास की पैरोकारी करती है। हम और हमारी पार्टी लगातार गांधीवादी विचारधारा की पैरोकारी करती है, लेकिन बीजेपी को यह पसंद नहीं है। इस बीच राहुल ने कर्नाटक में हुई बीजेपी की पराजय का भी जिक्र किया। कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी को हार का स्वाद चखाएगाी। वहीं, अब राहुल ने मन की बात के कार्यक्रम का जिक्र कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। आइए, आगे कि रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?’

मन की बात पर क्या बोले राहुल गांधी?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ का जिक्र कर पीएम मोदी पर निशाना साधा। जिसमें उन्होंने एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि,’मैं यहां मन की बात करने नहीं आया हूं, बल्कि मैं आप लोगों के साथ एक रिश्ता बनाने आया हूं। एक ऐसा रिश्ता जो कि दोनों देशों की प्रगति की वजह बन सकें। एक ऐसा रिश्ता जो दोनों देशों को नई ऊंचाई दे सकें’। कांग्रेस नेता ने कहा कि, ‘मैं आप लोगों की बात सुनने के लिए आया हूं, ना कि आप लोगों के साथ मन की बात करने आया हूं। मैं आप लोगों को यह बताने नहीं आया हूं कि मेरी विचारधारा क्या है या मैं किसी विषय पर क्या सोचता हूं?, बल्कि मैं तो आप लोगों की बात सुनने के लिए आया हूं, जिससे दोनों देशों के रिश्ते प्रगाढ़ हो सकें। राहुल ने कहा कि मैं आपके मन बात जानना चाहता हूं। मैं आप लोगों से यह राय जानना चाहता हूं कि आखिर हम लोग कैसे आगे बढ़ सकते हैं या कैसे अपने देश को आगे बढ़ा सकते हैं। बता दें कि राहुल द्वारा इन बातों का जिक्र किए जाने के बाद सभा में मौजूद लोगों ने जोरदार तालियां बजाईं।

क्या है मन की बात ?

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से संवाद स्थापित करने के लिए ‘मन की बात’ कार्यक्रम शुरू किया था। यह कार्यक्रम साल 2014 में शुरू किया गया था, जो कि अभी तक चल रहा है। इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री लोगों से मन की बात जानने की कोशिश करते हैं। ध्यान दें कि कई बार बीजेपी को मन की बात कार्यक्रम की वजह से विपक्ष की आलोचना का सामना करना पड़ा है, लेेकिन प्रधानमंत्री लगातार मन की बात कार्यक्रम करते हुए आ रहे हैं।

rahul gandhi in san francisco

ब्रिटेन में भी साधा था राहुल ने निशाना  

सनद रहे कि इससे पहले राहुल गांधी ने ब्रिटेन दौरे के दौरान भी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा था। जिसमें उन्होंने भारत के लोकतंत्र को खतरे में बताया था, जिस पर बाद में बीजेपी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई थी। बीजेपी ने कहा था कि राहुल ने विदेशी धरा से अनर्गल बयानबाजी करके देश को अपमानित किया है।