newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IAS officer Tina Dabi: आईएएस टीना डाबी बनी मम्मी, जयपुर के एक अस्पताल में दिया बेटे को जन्म

IAS Tina officer Dabi: सोशल मीडिया पर भी उन्हें लोग जमकर बधाई दे रहे हैं। बता दें कि बीते साल 22 अप्रैल 2022 को ही टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे के साथ शादी की थी। ये टीना डाबी की दूसरी शादी थी। टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे भी आईएएस अफसर हैं। 

नई दिल्ली। चर्चित आईएएस टीना डाबी (IAS officer Tina Dabi) के घर किलकारियां गूंजी है। टीना डाबी (Tina Dabi) ने जयपुर के अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। बेटे के जन्म के बाद से ही टीना डाबी के परिवार में खुशी की लहर है। सोशल मीडिया पर भी उन्हें लोग जमकर बधाई दे रहे हैं। बता दें कि बीते साल 22 अप्रैल 2022 को ही टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे (pradeep gawande) के साथ शादी की थी। ये टीना डाबी की दूसरी शादी थी। टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे भी आईएएस अफसर (ias couple tina dabi and pradeep gawande) हैं।

IAS Tina Dabi Pregnant

मेडिकल और फिर मैटरनिटी लीव पर भेजी गई थी टीना डाबी

टीना डाबी जब जैसलमेर की कलेक्टर थीं तभी इस बात की जानकारी लगी थी कि वो मां बनने वाली है। टीना डाबी (Tina Dabi) की तरफ से नॉन फील्ड पोस्टिंग की भी मांग की गई थी जिसे स्वीकृति भी मिल गई है। इसके बाद टीना डाबी को मेडिकल लीव और फिर मैटरनिटी लीव पर भेजा गया था। टीना डाबी की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आने के बाद से ही हर कोई यही इंतजार कर रहा था कि कब टीना डाबी अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी।

पिछले साल ही शादी के बंधन में बंधी थी टीना डाबी

टीना डाबी ने बीते साल 2022 में ही दूसरी शादी की थी। ये शादी टीना डाबी ने आईएएस अफसर प्रदीप गवांडे (Tina Dabi and Pradeep Gawande) संग शादी रचाई थी। प्रदीप गवांडे, टीना डाबी से उम्र में 13 साल बड़े हैं और चूरू जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं। वहीं, बात टीना डाबी की करें तो वो यूपीएससी 2016 की टॉपर राजस्‍थान कैडर की अफसर हैं। दोनों आईएएस अधिकारियों की ये शादी काफी धूमधाम से हुई थी। इस शादी में दोस्तों-परिवार वालों के अलावा कुछ अधिकारी शामिल हुए थे।

IAS tina Dabi Marriage

बुजुर्ग महिला ने दिया था टीना डाबी को पुत्र रत्न का आशीर्वाद

कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था। इस वायरल वीडियो में पाक विस्थापित बुजुर्ग महिला टीना डाबी को आशीर्वाद देते हुए नजर आ रही थी। बुजुर्ग महीला ने इस दौरान टीना डाबी को आशीर्वाद देते हुए कहा था कि उनका आने वाला पहला बच्चा बेटा होगा। ये वीडियो उस दौरान का था जब टीना डाबी जैसलमेर की कलेक्टर थीं। तब टीना डाबी पाकिस्तान के विस्थापितों को जमीन आवंटन करने पर ही बुजुर्ग महिला ने खुश होकर उन्हें (टीना डाबी) बेटा होने का आशीर्वाद दिया था। अब जब टीना डाबी ने बेटे को जन्म दे दिया है तो इस वक्त हर ओर उनकी चर्चा हो रही है।