
नई दिल्ली। UPSC टॉपर आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) दोबारा शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। बताया जा रहा है 2016 राजस्थान कैडर की अफसर टीना 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) से शादी करने जा रही हैं। दोनों की ये शादी 22 अप्रैल को होगी। मिली जानकारी के मुताबिक, शादी और बाकी के फंक्शन जयपुर के एक होटल में होंगे। टीना डाबी ने अपने होने वाले पति प्रदीप गवांडे के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कैप्शन में लिखा है, ‘वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो’। बता दें, इससे पहले टीना डाबी साल 2018 में आईएएस अतहर खान से शादी के पवित्र रिश्ते में बंधी थी लेकिन शादी के दो साल बाद 2020 में ही उन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। टीना डाबी के अलावा चुरू के कलेक्टर रह चुके प्रदीप गवांडे की भी ये दूसरी शादी है। आईएएस बनने से पहले प्रदीप गवांडे डॉक्टर रह चुके हैं।
गौरतलब है कि टीना डाबी ने 2018 में जिन अतहर खान से शादी की थी वो 2016 यूपीएससी परीक्षा में सेकेंड टॉपर थे। ट्रेनिंग के दौरान ही टीना डाबी और उनके बीच प्यार हुआ था। 2018 में दोनों की शादी ने काफी चर्चा में भी थी। पहले अतहर खान राजस्थान में ही कार्यरत थे पर टीना डाबी से तलाक के बाद वो जम्मू-कश्मीर कैडर लेकर अपने राज्य चले गए थे। वहीं, अब सोशल मीडिया पर टीना डाबी की शादी को लेकर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
ट्विटर पर लोग ऐसे दे रहे रिएक्शन
She finally made a well thought decision. One should never hurry into marriage/ relationship and regret later.
She deserves all the happiness in life❤️#tinadabi pic.twitter.com/CyBofc5maX
— Vaidehi Singh (@Singh_Uvacha) March 29, 2022
#breaking :
UPSC Topper #tinadabi remarried to Dr #pradeepgawande 13yrs older.
I wish for their love and successful life ahead ? pic.twitter.com/hL30mWM3Bk— lydiaapynz (@ludiaapynz) March 29, 2022
Age is no barrier in love.
IAS Pradeep Ganwade is 13 years senior to #TinaDabi.
Many congratulations to Tina, a youth icon and best wishes for a new innings. pic.twitter.com/WTFUTS9BuH— अंकित अवस्थी लोटवाड़ा (@Ankit92414325) March 29, 2022
IAS #tinadabi engaged with IAS #pradeepgawande ..
Congratulations ? Both of you .. pic.twitter.com/I1fjdiUjX8— VINAY RAG (@vinay_rag7) March 29, 2022
*Lesson : गलती न दोहराये*
IAS टीना डाबी और महाराष्ट्र के IAS प्रदीप गवांडे को आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएँ ? #tinadabi #IAS pic.twitter.com/EOn5xjmUqi— Vikas Parmar (@ImVikasParmar) March 28, 2022