
नई दिल्ली। विवादों में घिरी महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस अफसर पूजा खेडकर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि जांच के लिए गठित समिति के समक्ष अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दूंगी। पूजा ने कहा कि अभी क्या जांच चल रही है इस बारे में मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकती। जब जांच रिपोर्ट सामने आएगी तो सभी को सच पता चल जाएगा। पूजा ने कहा कि मुझे जो भी कहना होगा मैं जांच समिति के सामने कहूंगी और समिति जो भी फैसला करेगी वो मुझे मंजूर होगा।
#WATCH | Maharashtra: Trainee IAS officer Puja Khedkar says “I will testify in front of the expert committee and we will accept the decision of the committee…I do not have the right to tell you whatever investigation is going on. Whatever submission I have, will become public… pic.twitter.com/vsGISCyRho
— ANI (@ANI) July 15, 2024
ट्रेनी आईएएस ने मीडिया पर भी सवाल उठाया। पूजा ने कहा कि हमारा भारतीय संविधान जब तक किसी पर दोष साबित ना हो जाए उसे निर्दोष मानता है, इसलिए मीडिया ट्रायल द्वारा मुझे दोषी साबित करना गलत है। फर्जी दिव्यांगता और ओबीसी सर्टिफिकेट के जरिए आईएएस में सेलेक्शन पाने का पूजा पर आरोप है। इसके अतिरिक्त शक्तियों और विशेषाधिकारों के कथित दुरूपयोग के चलते भी पूजा विवादों में हैं। पूजा अपनी पर्सनल ऑडी कार से चलती थीं और उस पर लाल बत्ती भी लगा रखी थी। कार को पुलिस पहले ही जब्त कर चुकी है।
वहीं, पूजा के माता-पिता पर भी केस दर्ज किया गया है जिसके बाद से वो फरार हैं। पुणे पुलिस का कहना है कि हम दो बार उनके घर जा चुके है लेकिन वहां कोई नहीं मिला और उनका फोन भी बंद जा रहा है। आपको बता दें कि पूजा की मां मनोरमा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पिस्तौल से किसानों को धमका रही थीं। पूजा के पिता ने पुणे के मुलशी तालुका के धडावली गांव में जमीन खरीदी थी, इसी को लेकर वो किसानों को धमकी रही थीं। पूजा की मां और पिता पर धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि हम उनकी तलाश कर रहे हैं और जल्दी ही उनको ढूंढ निकालेंगे। इसके बाद केस की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।