newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Temple: अयोध्या में इस तारीख से आप कर सकेंगे मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन, खुद पीएम मोदी करेंगे मूर्ति की स्थापना

राम मंदिर के निर्माण की बात करें, तो इसके पहले तल के लिए सभी खंभे वगैरा लग चुके हैं। पहले तल में नाटमंदिर और गर्भगृह बनाया जा रहा है। लगाए गए पत्थर के खंभों पर अब छत पड़नी है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सभी लोग हर हफ्ते मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते रहते हैं।

ठाणे। अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है। इस मंदिर के निर्माण में काफी वक्त लगेगा, लेकिन पहले तल का निर्माण अगले साल के शुरू में हो जाएगा। अब मंदिर में भगवान रामलला की मूर्ति की स्थापना और गर्भगृह में दर्शन शुरू करने की तारीख भी आ गई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज ने रामलला की मूर्ति स्थापना के बारे में मीडिया को बुधवार को जानकारी दी। स्वामी गोविंद देव गिरी ने मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापना और दर्शन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि जनवरी 2024 के तीसरे हफ्ते में ये काम होगा।

ram temple and modi 2

स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज ने बताया कि खुद पीएम नरेंद्र मोदी भगवान रामलला की मूर्ति की स्थापना करेंगे। इससे पहले मंदिर की आधारशिला रखने का काम भी पीएम मोदी ने ही किया था। उन्होंने अयोध्या में भूमिपूजन में हिस्सा लिया था। स्वामी गोविंद देव गिरि ने इन कयासों को गलत बताया कि मंदिर में रामलला की मूर्ति की स्थापना और दर्शन के लिए जनवरी 2024 के तीसरे हफ्ते का सियासत से कोई लेना देना है। दरअसल, अगले साल यानी 2024 में ही लोकसभा के चुनाव होने हैं। स्वामी गोविंद देव गिरि ने कहा कि हमारा सियासत से कुछ लेना-देना नहीं है। हम अपना काम कर रहे हैं।

ram temple and modi 3

राम मंदिर के निर्माण की बात करें, तो इसके पहले तल के लिए सभी खंभे वगैरा लग चुके हैं। पहले तल में नाटमंदिर और गर्भगृह बनाया जा रहा है। लगाए गए पत्थर के खंभों पर अब छत पड़नी है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सभी लोग हर हफ्ते मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते रहते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने लंबी कानूनी जंग के बाद इस जगह पर भगवान राम का मंदिर होने का फैसला साल 2019 में दिया था। इसके बाद से ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू किया गया।