newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Wrestlers Protest: गिरफ्तार हो जाते बृजभूषण तो बात कुछ और थी, चार्जशीट पर बोलीं साक्षी मलिक, आगे के प्लान को लेकर कही ये बात

Wrestlers Protest: साक्षी मलिक ने इस मामले पर अपनी लीगल टीम की संभावित कार्रवाई पर चर्चा करते हुए कहा है कि जब चार्जशीट दाखिल होगी, तब वे आगे की कार्रवाई पर निर्णय लेंगे। उन्होंने बताया कि नाबालिग द्वारा वापस लिए गए आरोपों के पीछे दबाव का कारण है। इसके बाद उनका पूरा परिवार दबाव में था और वे टूट चुके हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट का मुख्य कारण है उनकी भाजपा सांसद के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट हटाने की मांग करना। यह कदम उन्हें कुछ राहत दिखा रहा है। इस मामले पर आंदोलन करने वालीं महिला पहलवान साक्षी मलिक ने इस सम्बंध में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि अगर बृजभूषण सिंह को उनके विवादास्पद बयान के तत्काल बाद ही गिरफ्तार कर लिया जाता, तो हालात कुछ अलग होते। साक्षी मलिक ने विवरण दिया कि आरोपित नाबालिग के परिवार पर दबाव था, जिसके कारण उन्होंने अपनी शिकायत वापस ले लिया है। हालांकि, नाबालिग के अलावा अन्य महिला पहलवानों ने भी दिल्ली पुलिस के सामरिक अभियान के तहत अपने आरोप दर्ज कराए हैं। पुलिस ने इस मामले में कुछ सबूतों की मौजूदगी की बात कही है। उन्होंने इस्तेमाल किए गए धाराओं में सेक्शन 354 और 354डी समेत कई धाराएं उल्लंघित करने के आरोप लगाए हैं।

साक्षी मलिक ने इस मामले पर अपनी लीगल टीम की संभावित कार्रवाई पर चर्चा करते हुए कहा है कि जब चार्जशीट दाखिल होगी, तब वे आगे की कार्रवाई पर निर्णय लेंगे। उन्होंने बताया कि नाबालिग द्वारा वापस लिए गए आरोपों के पीछे दबाव का कारण है। इसके बाद उनका पूरा परिवार दबाव में था और वे टूट चुके हैं। साक्षी मलिक ने कहा कि अगर नाबालिग के बयान के बाद ही कार्रवाई होती और बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी होती, तो हालात थोड़े अलग होते।