newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Randeep Surjewala On Congress CM Candidate : हरियाणा में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो कौन होगा सीएम? रणदीप सुरजेवाला ने दिया जवाब

Randeep Surjewala On Congress CM Candidate : कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर अभी से बवाल मचा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा के बीच तल्खी जगजाहिर है। शैलजा खुलकर सीएम बनने की अपनी इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। वहीं कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि मैं चाहता हूं मेरे पिता रणदीप सुरजेवाला हरियाणा के मुख्यमंत्री बनें।

नई दिल्ली। हरियाणा में एक ओर जहां विधानसभा चुनाव की गहमा गहमी चल रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर अभी से बवाल मचा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा के बीच तल्खी जगजाहिर है। शैलजा खुलकर सीएम बनने की अपनी इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। वहीं सीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर अब एक और नेता रणदीप सुरजेवाला का नाम भी सामने आया है। अब चुनाव के बाद अगर कांग्रेस सरकार बनती है तो सीएम कौन होगा इसका जवाब भी सुरजेवाला ने दे दिया है।

दरअसल कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि मैं चाहता हूं मेरे पिता रणदीप सुरजेवाला हरियाणा के मुख्यमंत्री बनें। बेटे आदित्य की इस इच्छा को लेकर जब पत्रकारों ने पिता रणदीप सुरजेवाला से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हर कोई सीएम बनने की इच्छा रखता है। शैलजा जी और भूपिंदर सिंह हुड्डा जी भी मुख्यमंत्री बनना चाहते होंगे। हम तीनों के अलावा यह किसी और का भी अधिकार हो सकता है। लेकिन चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अंत में निर्णय करेंगे कि मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए। सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान का जो भी निर्णय होगा वो हम सबको स्वीकार्य होगा।

गौरतलब है कि टिकट न मिलने की वजह से कुमारी शैलजा नाराज चल रही हैं। वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ भी उनकी खटपट चल रही है। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच गतिरोध के चलते कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पहले यहां मिलकर चुनाव लड़ना चाहती थी मगर बात न बन पाने के चलते अब दोनों अलग अलग चुनाव मैदान में हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को  चुनाव होना है जबकि वोटों की गिनती और नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।