newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: अगर नहीं संभले लोग तो जल्द कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में होगा भारत, सरकार लगातार दे रही है चेतावनी

Coronavirus: कोरोनावायरस को लेकर एक दिन पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों द्वारा बाजारों, पर्यटन स्थलों में बरती जा रही लापरवाही को लेकर कहा था कि जिस तरह से लोग नियमों का पालन नहीं कर रहें हैं उससे तीसरी लहर की आशंका बढ़ रही है।

नई दिल्ली। देश इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में है। यह लहर कमजोर पड़ रही थी लेकिन पिछले कुछ दिनों में फिर से इसमें तेजी देखी जा सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज भी लोगों को चेतावनी दी गई है कि कोरोना का प्रसार फिर से तेजी से बढ़ रहा है। देश के 60 से ज्यादा जिलों में आज भी संक्रमण 10% से ज्यादा है। ऐसे में अगर लोग जल्दी नहीं संभले और कोविड प्रोटोकॉल का पालन सही तरीके से नहीं किया गया तो देश में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना बढ़ जाएगी।

covid19, corona virus,

कोरोना के कम होते प्रकोप के बीच लोगों द्वारा महामारी के नियमों के उल्लंघन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिसका ताजा नजारा पहाड़ी राज्यों में देखा गया। जहां बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे और जमकर कोविड नियमां की धज्जियां यहां उड़ाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोगों से और प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि लोग खुद से कोरोना नियमों का पालन करें और प्रशासन की तरफ से भी इसको लेकर सख्ती बरती जाए। ताकि कोरोना की तीसरी लहर के आने से पहले इसे काबू में किया जा सके।

Coronavirus

एक दिन पहले सोशल मीडिया पर मसूरी के केम्पटी फॉल्स की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही थी जिसमें बड़ी संख्या में लोग वॉटरफॉल में नहाते नजर आए। इस दौरान लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते दिखे। तस्वीरों के सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने भी चिंता जाहिर करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की। केंद्र के दखल के बाद प्रदेश सरकार भी मुद्दे पर गंभीरता हई है। ऐसे लोगों पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा  सख्ती बरतना शुरू कर दिया गया है जो कि कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाए जा रहे हैं। मनाली में मास्क नहीं लगाने पर अब 5000 रुपए तक जुर्माना या आठ दिन की जेल भी हो सकती है।

इस तरह से कोरोना नियमों की  धज्जियां उड़ता देख खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों द्वारा बाजारों, पर्यटन स्थलों में बरती जा रही लापरवाही को लेकर कहा था कि जिस तरह से लोग नियमों का पालन नहीं कर रहें हैं उससे तीसरी लहर की आशंका बढ़ रही है।

PM Modi

आपको बता दें, भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में अब लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। देश पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 43,393 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान 911 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को लगातार 31वां दिन है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए। कोरोना सक्रिय मामले अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं। देश में वर्तमान में 4,58,727 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,05,939 मौतें हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 44,459 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,98,88,284 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।