Raisina Dialogue 2023: ‘अगर पीएम मोदी कैप्टन हैं तो आपको….’, रायसीना डायलॉग में एस जयशंकर ने की प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ

Raisina Dialogue 2023:विदेश मंत्री ने कहा कि मैं सोचता हूं कि कैप्टन मोदी ने बहुत नेट प्रैक्टिस की है। हालांकि, उनकी प्रैक्टिस सुबह 6 बजे तक जारी रहती है, जो कि लंबे समय तक चलते हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी बतौर कैप्टन आपसे बहुत कुछ उम्मीद करते हैं। विदेश मंत्री ने आगे कहा कि मैं सोचता हूं अगर आपके पास एक खास बॉलर होता है तो आप उस पर भरोसा कर सकते हैं तो आप उन्हें छूट दे सकते हैं।

Avatar Written by: March 3, 2023 9:48 pm

नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर अपनी हाजिर जवाबी के चलते सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब रायसीना डायलॉग के दौरान उन्होंने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की इकॉनमी को लेकर ऐसा कुछ बात बोल दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इतना ही नहीं, मंच पर मौजूद दूसरे देशों के विदेश मंत्री भी उनकी बात सुनकर मुस्कुराने लगते हैं। अब आपके जेहन में ये प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिर उन्होंने मंच से पीएम मोदी और भारत की इकॉनमी पर क्या कह दिया। जो कि चर्चा का विषय बन गया। बता दें कि विदेश मंत्री जयशंकर ने देश की अर्थव्यवस्था को क्रिकेट से जोड़ते हुए पीएम मोदी को उसका कैप्टन बता डाला। इसके अलावा उन्होंने रायसीना डायलॉग में साउथ की सुपरहिट फिल्म RRR का भी जिक्र किया।

आपको बता दें कि भू-राजनीतिक व भू-आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक चर्चा हेतु मंच प्रदान करने के लिए रायसीना डायलॉग का गठन 2016 में किया गया था। प्रतिवर्ष रायसीना बैठक होती आ रही है। जिसमें कई देशों के विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री और वित्त मंत्री शामिल होते हैं। इस वर्ष भी रायसीना की बैठक हुई। जिसमें कई देशों के मंत्री शामिल हुए। केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद से पीएम मोदी से जुड़े कुछ मजेदार सवाल पूछे गए। जिसका जवाब भी केंद्रीय मंत्री ने रोचक अंदाज दिया। दरअसल, विदेश मंत्री से सवाल किया गया था कि आप क्रिकेट एनोलॉजी में यकीन करते हैं। पीएम मोदी जैसे कैप्टन के साथ आप फील्ड में कैसे उतरेंगे, क्या आप बेहद आक्रामक गेम खेलेंगे, बैट्समैन पर निर्भर करेंगे या क्षेत्र रक्षण पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। जिस पर केंदीय विदेश मंत्री ने बेहद ही रोचक जवाब दिया।

विदेश मंत्री ने कहा कि, ‘मैं सोचता हूं कि कैप्टन मोदी ने बहुत नेट प्रैक्टिस की है। हालांकि, उनकी प्रैक्टिस सुबह 6 बजे शुरू हो जाती है, जो कि लंबे समय तक चलती है। विदेश मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी बतौर कैप्टन आपसे बहुत कुछ उम्मीद करते हैं। विदेश मंत्री ने आगे कहा कि मैं सोचता हूं अगर आपके पास एक खास बॉलर होता है तो आप उस पर भरोसा कर सकते हैं तो आप उन्हें छूट दे सकते हैं। आप उन पर एक खास हालात को डील करने के लिए यकीन कर सकते हैं। इस तरह से उन्होंने बताया कि पीएम मोदी भरोसेमंद लोगों को काम करने की आजादी देते हैं। विदेश मंत्री ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि पीएम मोदी ने बतौर कैप्टन अपने बॉलर को कुछ आजादी दी है।

इस दौरान रायसीना डायलॉग में फिल्म आरआरआर पर भी बात हुई। दरअसल, विदेश मंत्री ने भारत और ब्रिटेन के बीच मौजूदा रिश्ते को समझाने के लिए फिल्म आरआरआर का जिक्र किया। विदेश मंत्री ने कहा कि बीते दिनों फिल्म आरआरआर काफी सुर्खियों में थी। यह भारत में ब्रिटिश राज पर आधारित थी। इस बीच विदेश मंत्री हंसते हुए आप लोग इसमें अच्छे से दिखाए गए थे। जयशंकर ने कह कि जब आप इस तरह के जटिल इतिहास को जीते हैं, तो आपको बेशुमार दुश्वारियों से जूझना पड़ता है और आपके ऊपर संदेह भी किया जाता है, जो कि स्वाभाविक है।