newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Canada-India Tensions: विवाद बढ़ा तो जस्टिन ट्रूडो को भुगते होंगे बुरे परिणाम, जानिए कनाडा को इतनी चीजें देता भारत

Canada-India Tensions: भारत कनाडा को कई चीजें निर्यात करता है। ऐसे में अगर भारत अगर इस निर्यात को रोक दे तो कनाडा को घुटनों के बल बैठना होगा। अब चलिए जानते हैं कनाडा को क्या निर्यात करता है भारत और कनाडा से क्या लेता है भारत…

नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच जारी विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि भारत और कनाडा के बीच संबंधों में तभी से कटुता देखने को मिल गई थी जब इसी महीने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भारत पहुंचे थे। भारत ने इस बार जी 20 की अध्यक्षता की थी। इस दौरान 9 और 10 सितंबर को चर्चा के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा में खालिस्तानियों की बढ़ती गतिविधियों पर ट्रूडो सरकार के समर्थन पर निराशा जाहिर की थी। इस सम्मेलन के सफलतापूर्वक खत्म होने के बाद जब कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो वापस अपने देश पहुंचे तो वहां उनके भारत को लेकर तल्ख तेवर दिए। कनाडा पहुंचते ही ट्रूडो ने भारत के साथ आगामी कुछ समय में होने जा रहे ट्रेड मिशन को स्थगित कर दिया। भारत पर कनाडा की घरेलू राजनीति में दखल देने का आरोप लगाया इस ट्रेड मिशन को रोक दिया गया। कनाडा के पीएम का गुस्सा यहीं नहीं थमा इसके बाद उन्होंने आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मुद्दे को उठाते हुए इसके लिए भारत को जिम्मेदार ठहरा दिया।

india canada flag

सोशल मीडिया पर कनाडाई पीएम का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें वो अपनी संसद में आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत के हाथ होने की बात कहते हुए नजर आए। कनाडा के इस रुख के बाद से ही भारत भी एक्शन मोड में है। भारत की तरफ से कनाडा को इन सभी मामलों के लिए मुंहतोड़ जवाब भी दिए जा रहे हैं। हालांकि अगर कनाडा अपना ये आक्रामक रूख अगर नरम नहीं करेगा तो उसे काफी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारत कनाडा को कई चीजें निर्यात करता है। ऐसे में अगर भारत अगर इस निर्यात को रोक दे तो कनाडा को घुटनों के बल बैठना होगा। अब चलिए जानते हैं कनाडा को क्या निर्यात करता है भारत और कनाडा से क्या लेता है भारत…

canada trade mission to india

बेहतर हैं कनाडा और भारत के व्यापारिक रिश्ते

कनाडा और भारत के बीच व्यापारिक संबंध मधुर हैं यही वजह है कि दोनों देशों के बीच आयात और निर्यात भी ज्यादा है। वित्त वर्ष 2023 की बात करें तो भारत की तरफ से कनाडा को 4.11 अरब डॉलर यानी करीब 34 हजार करोड़ रुपये का सामान भेजा गया था। वहीं भारत ने कनाडा से जो सामान मंगवाया उसकी कीमत 4.17 अरब डॉलर यानी भारतीय रुपयों में 35 हजार करोड़ रही।

क्या होता है दोनों देशों में आयात-निर्यात

बात सबसे पहले कनाडा की करें तो भारत की तरफ से इस देश को हीरे-जवाहरात, दवाई, बहुमूल्य रत्न, रेडीमेड कपड़े, अनस्टिच कपड़े, ऑर्गेनिक रसायन, लोहा, हल्का इंजीनियरिंग सामान और स्टील का निर्यात करता है। वहीं, भारत की तरफ से जो खरीदारी कनाडा से की जाती है उसमें दालें, न्यूजप्रिंट, कोयला, फर्टिलाइजर, वुड पल्प और एल्युमीनियम जैसे सामान शामिल हैं। हालांकि यहां गौर करने वाली बात ये है कि अगर भारत के कनाडा के साथ संबंध खराब होते हैं तो भारत दूसरे देशों के साथ इन सामानों को खरीद सकता है लेकिन कनाडा की मुश्किलें बढ़ जाएगी। अब देखना होगा कि कब दोनों देशों के बीच जारी विवाद शांत होगा…