newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dhirendra Shastri: अपने बाप का देश है तो राम का नाम गूंजना ही चाहिए’, बोले बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री  

Dhirendra Shastri: उन्होंने कहा कि अब जाति और बाकी मुद्दों को छोड़कर हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है जिससे सनातन को आगे तक ले जाया जा सके। विदेशी लोग भी सनातन धर्म को अपना रहे हैं क्योंकि वो जानते हैं कि इस धर्म में कितनी ताकत हैं।

नई दिल्ली। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। वो कुछ न कुछ ऐसा कह देते हैं कि सुर्खियों में आ ही जाते हैं। अब उन्होंने जय श्री राम और 14 अक्टूबर को हुए भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अपने बाप का देश है तो राम का नाम गूंजना ही चाहिए..। बता दें कि उन्होंने ये बयान अहमदाबाद में दिया है, जहां वो तीन दिन के लिए कथा वाचन करने के लिए पहुंचे हैं। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या-क्या कहा।

भारत-पाकिस्तान पर दिया बयान

14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया है, जहां भारत ने पाकिस्तान को करारी हार दी है। पाकिस्तान 191 रन बनाते हुए ऑल हुई थी, जबकि भारत ने 7 विकेट से जीतते हुए 192 रन बनाए थे। हालांकि ये हार पाकिस्तान पचा नहीं पाया था और मैच के बाद आईसीसी से लिखित में मैच के दौरान दुर्व्यवहार की शिकायत की थी। अब इस मुद्दे पर धीरेंद्र शास्त्री ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है और कहा है- “भारत पाकिस्तान मैच के दौरान जय श्री राम के नारे भारत में नहीं गुजेंगे तो कहां गूंजेंगे……अपने बाप का देश है तो राम नाम गूंजना ही चाहिए, अतिथि देवो भव अपनी जगह है…किसी को नीचा दिखाने का काम नहीं होना चहिए, मैं स्वामीनारायण संप्रदाय से निवेदन करूंगा कि सनातन को लेकर कोई विवाद न खड़ा करे”।

हमास-इजरायल युद्ध पर दी प्रतिक्रिया

उन्होंने आगे राम मंदिर को लेकर कहा कि राम मंदिर का निर्माण होना सनातनियों की सबसे बड़ी जीत है और जब निर्माण का काम पूरा हो जाएगा तो मैं खुद भगवान राम के दर्शन करने के लिए जाऊंगा। राम मंदिर के बाद काशी और मथुरा का भी नंबर है जो जल्दी ही निपटेगा। इसके अलावा धीरेंद्र शास्त्री ने  यूनिफॉर्म सिविल कोड पर भी बात की और कहा कि  यूनिफॉर्म सिविल कोड को जल्द से जल्द अमल में डाला चाहिए।

उन्होंने कहा कि अब जाति और बाकी मुद्दों को छोड़कर हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है जिससे सनातन को आगे तक ले जाया जा सके। विदेशी लोग भी सनातन धर्म को अपना रहे हैं क्योंकि वो जानते हैं कि इस धर्म में कितनी ताकत हैं।  बाबा ने  इजरायल हमास युद्ध को लेकर भी बात की और उन्होंने कहा कि दुनिया गलत दिशा में जा रही है। ये युद्ध संकेत हैं कि अब जागने की जरूरत है।

कितनी है बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की कमाई

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के पास करोड़ों की संपत्ति हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धीरेंद्र शास्त्री महीने का 3 लाख से ज्यादा कमाते हैं और उनकी सालाना कमाई 40 लाख के करीब हैं, जबकि उनकी नेटवर्थ 19.50 करोड़ रुपये हैं। बाबा एक कथा वाचन करने का तकरीबन डेढ़ लाख रुपया लेते हैं।