newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan Politics : ‘अगर आप बदला ले रहे हैं…दम है तो मुझे…राजस्थान में दिव्या मदेरणा ने शांति धारीवाल को दी बड़ी चुनौती

Rajasthan Politics :विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा कि अगर मेरे विधानसभा क्षेत्र की सड़कें एप्रूव नहीं हुई। तो मैं भी ओसियां की जनता के साथ मुंह में घास लेकर धरने पर बैठ जाऊंगी। आप में दम है तो मुझे रात के 3 बजे उठा लेना। जो मंत्रालय का आप इनता घमंड कर रहे है वो भी उधार की मिनिस्ट्री है।

जयपुर। राजस्थान की सियासत में उंस समय उठापठक शुरू हो गई जब जोधपुर के ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा ने 15वीं विधानसभा के 8वें सत्र में शांति धारीवाल पर जमकर निशाना साधा। मदेरणा ने स्वायत्त शासन विभाग की अनुदान मांगों पर बोलते हुए कहा कि मेरे ओसियां विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को अचानक से निरस्त किया गया। ये सबकुछ राजनीतिक दुर्भावना के चलते हुआ है। मैने आपके आतंकी और नाता शब्दों का विरोध कर दिया तो आपने अचानक राजनीतिक दुर्भावना के चलते मेरे क्षेत्र की सड़कों को निरस्त कर दिया। मेदरणा ने किरोड़ीलाल मीणा को आतंकी कहने का भी विरोध जताया।

आपको बता दें कि विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा कि गुर्जर कांग्रेस का वोटर है। मीणा कांग्रेस को चाहते है लेकिन आपने उनके सम्मानित नेता को आतंकी कहा। मंजू जाट के साथ आपने किस तरह का बर्ताव किया। ये तीनों समाज कांग्रेस के परंपरागत वोटर रहे है। चुनावों में 6 महीने का समय बचा है। आप किस डायरेक्शन में खुद को मोड़ रहे हैं।

गौरतलब है कि सत्र में बोलते हुए विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा कि अगर मेरे विधानसभा क्षेत्र की सड़कें एप्रूव नहीं हुई। तो मैं भी ओसियां की जनता के साथ मुंह में घास लेकर धरने पर बैठ जाऊंगी। आप में दम है तो मुझे रात के 3 बजे उठा लेना। जो मंत्रालय का आप इनता घमंड कर रहे है वो भी उधार की मिनिस्ट्री है। 6 महीने बाद हम चुनावों में जा रहे है। हमारा ये आखिरी बजट सत्र है। मंत्री ने शायद ये तय कर लिया है कि हम तो डूबेंगे आपको भी लेकर डूबेंगे। आपको छोड़ेंगे तो बिल्कुल भी नहीं।